India News (इंडिया न्यूज),Women’s Reservation Bill: संसद के विशेष का आज चौथा दिन चल रहा है। महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास हो गया है। अब ये बिल राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। वहीं, AAP सांसद ने कहा- ‘ये महिलाओं को रिजर्वेशन देने वाला नहीं, महिलाओं से रिजर्वेशन लेने वाला बिल है।’ राज्यसभा में आप सांसद संदीप कुमार पाठक ने कहा, ये महिलाओं को वेबकूफ बनाने वाला बिल है। ये महिलाओं को रिजर्वेशन देने वाला बिल नहीं है, ये महिलाओं से रिजर्वेशन लेने वाला बिल है। आपके कर्म ही करनी और कथनी में अंतर बताते हैं। इस बिल के भविष्य का कोई अंदाजा नहीं है, क्योंकि पहले जनगणना और परिसीमन होना है। ये बिल हड़बड़ी और बिना तैयारी के लाया गया है।
बता दें इस पर राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कल लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ और मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आज यहां पर भी ये बिल किसी भी बाधा के बगैर सर्वसम्मति से पास हो जाएगा। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि जो आरक्षण का विषय काफी लंबे समय से चल रहा था उन्होंने उसको निर्णायक मोड़ पर लाने का प्रयास किया है।
2029 में महिला आरक्षित महिलाएं MP बन करके आए-जाएंगी
उन्होंने कहा, कुछ इस तरह की चर्चा हो रही है कि इस बिल को अभी से लागू कर दिया जाए। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं, कुछ संवैधानिक कार्य करने का तरीका होता है हमें महिलाओं को आरक्षण देना है लेकिन किस सीट पर आरक्षण दिया जाए, किस पर न दिया जाए इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है बल्कि अर्ध न्यायिक निकाय करती है। इसके लिए दो चीज महत्वपूर्ण है -जनगणना और परिसीमन। इसके बाद सार्वजनिक सुनवाई हो फिर सीट और नंबर निकाला जाए फिर आगे बढ़ाया जाए। अगर आप आज ये बिल पास करते हैं तो 2029 में हमारी महिला आरक्षित महिलाएं MP बन करके आए जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-
- PM Modi: 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 23 सितंबर को वाराणसी का दौरा
- Akhil Mishra Death: ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाने वाले एक्टर का हुआ निधन, बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत