खेल डेस्क/नई दिल्ली (World Boxing Championship: Haryana’s Neetu Ghanghas (48kg) and Sweety Boora (81kg) won gold medals): भारत के लिए आज सुनहरा दिन है। देश की दो बेटिंयो ने आज भारत को दो गोल्ड मेडल दिलाया है। वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप 2023 में हरियाणा की नीतू घंघस (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने गोल्ड मेडल जीत कर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया है। नीतू ने जहां अपने प्रतिद्वंदी को 5-0 से हराया तो वहीं अनुभवी स्वीटी ने 4-3 से मैच जीतकर देश का नाम रौशन किया।
- मैरी कॉम की लिस्ट में नीतू का नाम दर्ज
- 4-3 से स्वीटी ने दर्ज की रोमांचक जीत
- दो गोल्ड और जीतने का मौका
मैरी कॉम की लिस्ट में नीतू का नाम दर्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली 22 साल की नीतू ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुत्सईखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया। जीत के साथ ही नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गईं है और छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
4-3 से स्वीटी ने दर्ज की रोमांचक जीत
81 किलोग्राम कैटेगरी में स्वीटी बूरा ने चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में टाइम खत्म होने के बाद रिव्यू का फैसला आने तक इंतजार करना पड़ा जिसका फल मीठा रहा। स्वीटी ने जीत दर्ज कर भारत को एक ही दिन में दूसरा गोल्ड मेडल जीताया। इस जीत के साथ ही स्वीटी बोरा अब भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली 7वीं खिलाड़ी बन गई हैं।
दो गोल्ड और जीतने का मौका
भारत के पास कल का दिन भी महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत की निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन दोनों ही फाइनल में हैं और इनका मुकाबला कल रविवार को होना है। डिफेंडिंग चैंपियन निखत जरीन 50 किलोग्राम की कैटेगरी में फाइट करेंगी तो वहीं लवलीना बोरगोहेन 75 किलो ग्राम के कैटगरी में लड़ेंगी। अगर ये दोनों भी कल का मुकाबला जीत जाती हैं तो भारत के पास कुल 4 गोल्ड मेडल हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- WPL के फाइनल में हरमनप्रीत की मुंबई बाजी मारेगी या मेग लेनिंग की दिल्ली ? जानें किसमें कितना है दम