खेल डेस्क/नई दिल्ली (World Boxing Championship: This is Lovlina’s first gold at the competition after settling for bronze in 2018 and 2019 edition): लवलीना बोरगोहेन ने आज भारत को दूसरा गोल्ड मेडल जीताकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रविवार को नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 75 किग्रा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर लवलीना ने यह मुकाम हासिल किया। आपको बता दें कि लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दो भारतीय महिलाओं में से एक हैं।
लवलीना बोर्गोहेन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक प्रभावशाली नोट पर राउंड की शुरुआत की, लेकिन बाद के राउंड के बाद के चरण में उन्होंने अच्छी वापसी की। पहले राउंड के बाद लवलीना आगे रहीं। दूसरे राउंड में केटलिन पार्कर ने अच्छी वापसी करते हुए दूसरा राउंड जीता। फाइनल राउंड में लवलीना ने कांटे की टक्कर के देते हुए ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 के स्प्लिट फैसले से हराया।
लवलीना से पहले आज निखत जरीन ने भी भारत को तीसरा गोल्ड मेडल जीताया, निखत जरीन ने आज 50 किलोग्राम मुकाबले में वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। निकहत ने दो बार की एशियाई चैंपियन टैम को 5-0 के फैसले से हराकर लाइट फ्लाईवेट खिताब को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही निखत जरीन अब मैरी कॉम के बाद विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन गई हैं।
कल दो गोल्ड मेडल और आज दो गोल्ड मेडल यानी दो दिनों में कुल चार गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने 17 साल का खूखा समाप्त किया। आखिरी बार भारत ने साल 2006 में कई स्वर्ण पदक जीते थे। यह दूसरी बार है जब भारत ने कई गोल्ड मेडल जीते हैं। 2006 में एमसी मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी ने अपने-अपने वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था।
ये भी पढ़ें :- World Boxing Championship: लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी निखत जरीन, वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया
India News(इंडिया न्यूज) Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ में मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया के भगवा…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बिटिया के साथ दुष्कर्म और हत्या के…
Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…
Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…
RG Kar Rape Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को…