India News ( इंडिया न्यूज़ ) World’s Oldest Man Death: दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कहे जाने वाले ब्राजील के सुपरसेंटेनेरियन जोस पॉलिनो गोम्स ( Jose Paulino Gomes ) का निधन हो गया है। बता दें, अपने 128वें जन्मदिन से केवल सात दिन पहले, ब्राजील के एक सुपरसेंटेनेरियन, जिन्हें दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति करार दिया गया था, 127 वर्ष की आश्चर्यजनक उम्र में निधन हो गया। जोस पॉलिनो गोम्स के कोरेगो डेल कैफे निवास पर चुपचाप चले जाने की घोषणा ब्राजील में स्थानीय मीडिया द्वारा की गई। गोम्स चार साल पहले तक घोड़ों की सवारी कर रहे थे। वह अपने पीछे सात बच्चे, 25 पोते-पोतियां, 42 परपोते और 11 परपोते-परपोते छोड़ गए हैं।
सामने आया निधन का कारण
परिवार ने बताया कि जोस के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। 29 जुलाई को उन्हें पेड्रा बोनिता में कोरेगो डॉस फियाल्होस कब्रिस्तान में दफनाया गया जहां उनकी स्मृति हमेशा संजोकर रखी जाएगी।
4 अगस्त को था जन्मदिन
बता दें, पेड्रा बोनिता के रजिस्ट्री कार्यालय से गोम्स का मेरिज सर्टिफिकेट मिला है। 1917 के मेरिज सर्टिफिकेट के अनुसार गोम्स का जन्म 4 अगस्त 1895 को हुआ था। अगर उनकी उम्र के बारे में उनका दावा वास्तव में सटीक है तो वह दोनों विश्व युद्धों और तीन वैश्विक महामारियों की घटनाओं से गुजरे थे।
ये भी पढ़े- China Rain News : चीन में भयंकर बारिश से हाल हुआ बेहाल, 11 की मौत, 27 लापता