WPL 2023: आज से वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहले सीजन का पहला मुकाबला आज शाम 7.30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। जहां मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस नई शुरुआत से महिला क्रिकेट के एक नए युग का उदय होगा।
आज के मैच में मुंबई इंडियंस की कमान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथ में तो वहीं गुजरात टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथों में है। ऐसे में महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला काफी कांटे का हो सकता है।
बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की वीमेंस टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़, सोनम यादव हिस्सा ले रही हैं।
वहीं गुजरात जायंट्स वीमेंस टीम में खिलाड़ी बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान) एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील शामिल हैं।
बता दें WPL ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है जिसका लोगों को लंबे समय से ही इंतजार था। लीग में कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल है। इन पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इसमें अडानी समूह ने गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदना है। इतना ही नहीं इस लीग में 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़े: होली से पहले देश के इन जगहों में बढ़ेगी गर्मी, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…