स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (WPL 2023: This league will run from March 4 to March 26, in which a total of 22 matches will be played): महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुकाबला आज दिल्ली कैप्टिल (डीसी) और यूपी वॉरियरज (यूपीडब्ल्यू) का सामना गुजरात जायंट (जीजी) से होने वाला है। डब्ल्यूपीएल की शुरुआत कल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से मुंबई इंडियन्स (एमआई) और गुजरात जायंट (जीजी) के मुकाबले से हुई थी। इस मैच में मुंबई ने गुजरात को बड़े अंतर से हरा कर लीग में पहली जीत दर्ज की।

  • आरसीबी vs डीसी
  • यूपीडब्ल्यू vs जीजी
  • क्या है डब्ल्यूपीएल ?
  • यहां देख सकते है डब्ल्यूपीएल

आरसीबी vs डीसी

डब्ल्यूपीएल का आज दूसरा मुकाबला आरसीबी और डीसी के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बचे से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने अपना कप्तान स्मृति मांधना को बनाया है वहीं डीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ि मेघन  लैनिंग को बनाया है।

यूपीडब्ल्यू vs जीजी

डब्ल्यूपीएल का तीसरा और गुजरात जायंट का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। यूपीडब्ल्यू ने अपना कप्तान एलिसा हीली को और गुजरात जायंट ने अपना कप्तान बेथ मुनी को बनाया है। आपको बता दें कि कल के मैच में बल्लेबाजी करते वक्त बेथ मुनी को चोट आई थी जिसके बाद वो दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आई। आज के मुकाबले के लिए दर्शकों को गुजरात जायंट का नया कप्तान देखने को मिल सकता है।

क्या है डब्ल्यूपीएल ?

पुरुषों की आईपीएल की तरह महिला क्रिकेटर्स के लिए बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल यानी वुमेंस प्रीमीयर लीग की शुरुआत की है। यह लीग 4 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा जिसमें कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। डब्ल्यूपीएल में कुल 5 टीमें खेल रही है। इस लीग का फाइनल 26 मार्च को खेला जाना है।

यहां देख सकते है डब्ल्यूपीएल

डब्ल्यूपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स इस बार नेटवर्क 18 को मिले हैं। डब्ल्यूपीएल का लाइव प्रासारण आप जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं। अगर आप टीवी पर इन सभी मैचों को देखना चाहते हैं तो स्पोर्ट्स 18 चैनल पर  देख सकते है।

ये भी पढ़ें :- WPL 2023: डब्ल्यूपीएल में भारतीय खिलाड़ियों को कप्तानी नहीं देने पर नाराज अंजुम चोपड़ा, अधिकांश फ्रेंचाइजियों ने रखे हैं विदेशी कप्तान