India News ( इंडिया न्यूज़ ) Wrestling News: विश्व चैंपियनशिप के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में होने वाले ट्रायल में बजरंग और विनेश हारते हैं तो वे एशियाड की टीम से नाम वापस ले सकते है। तदर्थ समिति के सदस्य ज्ञान सिंह यह प्रस्ताव रखने जा रहे हैं। बजरंग-विनेश को एशियाई खेलों की टीम में बिना ट्रायल के सीधे प्रवेश दिया गया था। दोनों के भार वर्गों 65 और 53 में विशाल कालीरमण और अंतिम पंघाल जीते थे।
इन दोनों ने उन श्रेणियों में एशियाई खेलों के ट्रायल जीते
कालीरमन (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा) और अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं। इन दोनों ने उन श्रेणियों में एशियाई खेलों के ट्रायल जीते हैं जिनमें बजरंग और विनेश प्रतिस्पर्धा करते हैं। विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए एशियाई खेलों के ट्रायल में शीर्ष-4 पर रहने वाले पहलवानों के अलावा विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे 6 पहलवानों (अपने-अपने भार वर्ग में) को शामिल किया जाएगा।
ज्ञान सिंह ने कही यह बात
ज्ञान सिंह का कहना है कि वह समिति के आगे प्रस्ताव रखेंगे कि विश्व चैंपियनशिप का ट्रायल जीतने पर ही बजरंग-विनेश को एशियाड में भेजा जाए। वरना विशाल-अंतिम को भेजा जाए। अब देखते हैं इस पर सहमति बनती है या नहीं।बजरंग और विनेश के अलावा, जिन अन्य पहलवानों को इन समूहों में रखा जाएगा, उसमें साक्षी मलिक, उनके पति सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट शामिल हैं। साक्षी, संगीता, कादियान और किन्हा ने एशियाई खेलों के ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया है।
ये भी पढ़े- Israel protests: इजरायल की सड़कों पर लोगों ने लगाए ऐसे नारे, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग, जानें क्या है मामला