India News(इंडिया न्यूज), WTC final 2023: इंतजार अब खत्म हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल का मुकाबला आज यानी बुधवार(7 जून) भारतीय समयनुसार शाम 3 बजे शुरू हो जाएगी। मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस जंंग को चुनौतीपूर्व बताया है। बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम को 2021 में WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। उस समय भारतीय टीम का नेतृत्व विराट कोहली कर रहे थे।
दरअसल, भारतीय टीम 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी को हासिल नहीं कर पाई है। बीते दस सालों मे टीम ने कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले, लेकिन फाइनल जीतने में नाकामयाब रहे। 2014 में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई लेकिन हार गए। 2017 के चैंपियन ट्रॉफी में टीम फाइनल में पहुंची, वहां भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले अंतिम बार 2021 में भारतीय टीम ने WTC फाइनल में जगह बनाई लेकिन ट्रॉफी जीतने में असफल रहे। ये टीम के पास चौथा मौका है। कप्तान रोहित शर्मा ने इससे पहले बातचीत में कहा कि यह काफी अच्छा रहेगा अगर वह अपनी कप्तानी में 1-2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, जडेजा और अश्विन जैसे धुरंधरों से सजी मेन इन ब्लू काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। एक ओर जहां कप्तान रोहित और गिल पर टीम को ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी तो वहीं दूसरी ओर विराट, पुजारा और रहाणे पर टीम को मध्यक्रम में संभालने का दायित्व होगा। आज मुकाबले से पहले बातचीत में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की भूमिका को लेकर बात की। रोहित शर्मा ने कहा – “शुभमन गिल पहले भी इन परिस्थितियों में खेल चुके हैं। उन्हें बल्लेबाजी करना और बीच में समय बिताना और उस चुनौती का सामना करना पसंद है। सच कहूं तो वास्तव में उन्हें बताने के लिए बहुत ज्यादा नहीं है। वह बहुत आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं।”
वहीं एक चर्चा के दौरान शुभमन गिल ने कहा – “सीनियर विराट कोहली भाई, रोहित शर्मा भाई, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अद्भुत रहा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है”।
इससे पहले विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा , “रोहित शर्मा एक महान कप्तान और बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं गेंद पर बल्ला लगाने के लिए संघर्ष कर रहा था और कई मैचों में संघर्ष किया लेकिन रोहित ने मेरा साथ दिया और अब मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गया हूं। मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”
इंडिया संभावित XI: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया संभावित XI: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c)स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन
Also Read: WTC Final 2023 को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा – फाइनल के लिए ये खिलाड़ी होगा सबसे अहम
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…