India News ( इंडिया न्यूज़ ), NEET Result 2023: किसी को पूरा करने के लिए अगर जज्बा और जुनून साथ हो तो, कोई भी काम मुश्किल नही होता। ऐसे ही जज्बे के साथ दुर्ग के एक छोटे से गांव डूमर डीह की रहने वाली यमुना चंक्रधारी ने परचम लहराया है। पुरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि यमुना ने यह सफलता बिना किसी सुख-सुविधाओं और बिना किसी कोचिंग से नीट की परीक्षा पास की है। जिसमें यमुना को नीट में 720 में 516 अंक प्राप्त हुए।
बता दें कि यमुना किसी बड़े परिवार कि नहीं बल्कि एक छोटे से गांव की एक छोटे से परिवार का हिस्सा है। जिसके खर्चे का स्रोत ईटों से है। यमुना अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ईंट बनाकर अपने परिवार की मदद करती थी और वहीं दूसरी तरफ जब भी उसे वक्त मिलता तो वह बिना किसी सुख सुविधाओं के बैठकर नीट की तैयारी भी करती थी। इसी मजबूत इरादों के साथ यमुना ने नीट क्वालीफाई कर न सिर्फ दुर्ग जिला बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा दिया है। यमुना ने खुद बताया कि, उनके पिता के छोटे से ईंट भट्ठे का काम है क्योंकि, आर्थिक स्थिति ज्यादा behtarr न होने की वजह से पूरे परिवार को इस ईंट भट्ठे में काम करना होता है।
यमुना ने अपनी इस बड़ी सफलता के पीछे की कड़ी मेहनत को बताते हुए कहती हैं कि, वह रोजाना 5 से 6 घंटे के काम से खाली होने के बाद पढ़ाई के लिए समय निकलती थी। वह खुद से पढ़ाई के दम पर चार बार के बाद सफलता हासिल कर की और वह आगे एमबीबीएस पूरा करने के बाद एमडी या एमएस के लिए ट्राई करेंगी।
ये भी पढ़े- इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कौन से उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.