इंडिया न्यूज, New Delhi News। Yogendra Yadav Resigned : सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह किसानों के समूह के सैनिक बने रहेंगे। उन्होंने मोर्चा को लिखे पत्र में इस्तीफे के पीछे का कारण भी बताया है।
31 अगस्त की जूम मीटिंग में पहले ही कर दिया था सूचित
बता दें कि योगेंद्र यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि 31 अगस्त की जूम मीटिंग में मैने आप सब को सूचित कर दिया था कि मैं अब संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य की जिम्मेदारी नहीं निभा पाउंगा।
इस्तीफे में यादव ने कहा कि मैं अपनी पार्टी स्वराज इंडिया के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के साथ समन्वय की कोशिश में भी लगा हुआ है। मेरी उम्मीद है कि इन कोशिशों से किसान आंदोलन के हाथ भी मजबूत होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अवीक साहा को जिम्मेदारी सौंपने की कही बात
इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि मेरी इस प्राथमिकता को देखते हुए मेरे लिए संभव नहीं हो पाएगा कि मैं संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी के साथ न्याय कर सकूं।
कृपया मेरे इस पत्र को संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के सामने रखकर मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। मेरी जगह मेरे संगठन जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवीक साहा इस जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ये भी पढ़े : पंजाब में डेरा प्रेमियों और निहंगों में चली गोलियां, 8 घायल
ये भी पढ़े : रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था 11वीं का छात्र, ट्रेन से टकराया तो हवा में उछलकर पहुंचा अस्पताल
ये भी पढ़े : सोनाली हत्याकांड : गोवा पुलिस ने रोहतक में सुधीर, गुरुग्राम में सोनाली का फ्लैट खंगाला
ये भी पढ़े : 551 ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैम्प का लाभ, सांसद कार्तिक शर्मा ने की शिरकत
ये भी पढ़े : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा का 11 को जींद में होगा नागरिक अभिनन्दन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube