पीएम मोदी ने शनिवार को भारत में 5जी टेलीफोनी सेवाओं की शुरुआत कर दी।  आज से देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू हो गई है। आने वाले कुछ सालो के भीतर यह पुरे देश में शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक भारत में कुल कनेक्शन में 5जी की हिस्सेदारी एक तिहाई से ज्यादा हो जाएगी, जिसमें 2जी और 3जी की हिस्सेदारी घटकर 10 फीसदी से भी कम रह जाएगी।

CM योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

बता दें भार मे 5G के लांच को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा “हम सब PM मोदी के आभारी हैं जिन्होंने डिजिटल इंडिया की इस 5th जनरेशन की सुविधा से देश का जोड़ा है और काशी को भी जोड़ा है। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं”

इन कम्पनियों ने 5G का दिया डेमो

बता दें लांच के बाद कुछ कम्पनियों ने 5G का डेमों भी दिया। बाता दें जीयो ने अपने डेमो में 4 स्कूलों को एक साथ जोड़ा। मुंबई के एक स्कूल के शिक्षक ने तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों को पढ़ाया। अहमदाबाद के रोपड़ा प्राइमरी स्कूल की एक स्टूडेंट से पीएम ने बात की। तो वहीं वोडाफोन आइडिया ने 5G की मदद से दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन सुरंग में कामगारों की सुरक्षा का यूज केस डेमोंस्ट्रेट किया। टनल में काम कर रहे लोगों से भी पीएम मोदी ने बात की। इसके बाद एयरटेल अपने डेमो में उत्तर प्रदेश की स्टूडेंट्स को शामिल किया। स्टूडेंट्स को वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियल्टी की मदद से सोलर सिस्टम के बारे में पढ़ाया गया। वो स्टूडेंट होलोग्राम के माध्यम से मंच पर उपस्थित होकर अपने लर्निंग एक्सपीरिएंस को पीएम के साथ शेयर किया।

इन शहरों में की गई सर्विस शरू

बता दें कि पहले चरण में केवल चुनिंदा शहरों में ही फास्ट-स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। इस चरण में 13 शहरों में 5G सुविधा शुरू होगी।

  1. अहमदाबाद (Ahmedabad)
  2. बेंगलुरु (Bangalore)
  3. चंडीगढ़ (Chandigarh)
  4. चेन्नई (Chennai)
  5. दिल्ली (Delhi)
  6. गांधीनगर (Gandhi Nagar)
  7. गुरुग्राम (Gurugram)
  8. हैदराबाद (Hyderabad)
  9. जामनगर (jamnagar)
  10. कोलकाता (Kolkata)
  11. लखनऊ (Lucknow)
  12. मुंबई (Mumbai)
  13. पुणे (Pune)