Karnataka assembly elections 2023: 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के मांड्या जिले में रोड शो किया। इस रोड शो के जरीए योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक की जनता को बीजेपी को वोट देने की अपील की।
बता दें अब दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सीएम योगी विजयपुरा जिले बसवेश्वर मंदिर जाएंगे, पूजन अर्चना करेंगे। 3 से 4 बजे के बीच सीएम योगी विजयपुरा जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे। कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा।
ये भी पढ़ें – Prakash singh Badal: पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी