इंडिया न्यूज़ : उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी बदमाश असद अहमद के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं। बता दें, इस बहुचर्चित हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का बेटा लगातार फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में कामयाब रहा था। के वो कहावत है ना ‘बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी। और ऐसा ही हुआ आज झांसी में वह घिर गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।

असद के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर छाए सीएम योगी

जानकारी दें,माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रेंड कर रहे हैं। अपराध पर योगी मॉडल मॉडल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है योगी जो कहते हैं, वो करते हैं’।