India News (इंडिया न्यूज़), or master program launch: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक आईआईटी जोधपुर में एक नया मास्टर प्रोग्राम लांच किया गया, जो आईआईटी जोधपुर में मास्टर्स इन डिजाइन MDes Course के नाम से शुरू किया गया। इसकी मदद से छात्र डिजाइनिंग के बारे में विस्तार से जान पाएंगे। आईआईटी जोधपुर में इसमें 20 सीटें शुरू की गई है।
XR Design के नाम से किया गया शुरू
शुरू किए गए इस कोर्स को स्कूल आफ लिबरल आर्ट्स द्वारा XR Design के नाम से शुरू हुआ या एक यूनिक प्रोग्राम है जो डिजाइन में ग्रेजुएट स्कोर तैयार करने के लिए मास्टर टेक्नोलॉजी कराता है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को इसकी वेबसाइट sola. iitj.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।
पात्रता मापदंड
- इस कोर्स को करने के लिए CEED 2023 स्कोर होना जरूरी है। इसके साथ ही यूजी में डिग्री होना जरुरी है।
- डिजाइंनिंग कोर्स में इंजीनियरिंग की डिग्री। प्रोफेशनल डिप्लोमा होल्डर 10+2+4 भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बीएफए यानी 4 साल के प्रोफेशनल प्रोग्राम में डिग्री रखने वाले भी आवेदन के योग्य हैं।
ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया
- आईआईटी जोधपुर के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स वेबसाइट sola.iitj.ac.in पर जाएं।
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर XR Design के लिंक पर टैप करें।
- फिर इसके बाद आपको Admission के लिंक पर जाना होगा।
- अब अगले पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर जाकर अप्लाई करें।
- मांगी गई सारी डिटेल्स को डालकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़े- APSSB में 1370 पदों पर निकाली भर्ती इस डेट से होंगे आवेदन शुरू, 63 हजार मिलेगी सैलरी