होम / Tech News: सिर्फ मोबाइल नंबर से हैक हो सकता है आपका स्‍मार्टफोन,जाने बचने का ये तरीका

Tech News: सिर्फ मोबाइल नंबर से हैक हो सकता है आपका स्‍मार्टफोन,जाने बचने का ये तरीका

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 23, 2023, 3:17 am IST

टेक डेस्क/नई दिल्ली: (Google Alert) स्मार्टफोन आज हर किसी के हाथ मे रहता है।और लोगों के जीवन का अब एक अभिन्न हिस्सा भी हो गया है। इससे  लोगों का काम आसान तो हो गया है। इससे बैंकिंग सहित बहुत सारे अन्‍य काम आसानी से निपटाए जाते है। इसके मल्‍टी यूज को देखते हुए हैकर्स के निशाने पर भी यह सबसे ज्‍यादा रहता है। वही इसी बीच गूगल से निकल कर एक मामला सामने आया है। जिसमें गूगल ने एंड्रायड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि गूगल के प्रोजेक्‍ट जीरो की टीम ने 18 ऐसे बग्‍स का पता लगाया है, जो दुनियाभर में लाखों एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स में सेंध लगा रहे हैं। इनमें से 4 बग्‍स ज्‍यादा खतरनाक बताये जा रहे है।

  • मोबाइल नंबर से हैक हो सकता है फोन
  • कैसे बचाए अपना फोन

मोबाइल नंबर से हैक हो सकता है फोन

गूगल के प्रोजेक्‍ट जीरो के हेड टिम विलिस ने एक ब्‍लॉग पोस्‍ट के द्बारा बताया है कि इन बग्‍स ने एंड्रॉयड सिस्‍टम की सुरक्षा में गहरी सेंध लगाई है। प्रोजेक्‍ट जीरो लैब में हुए टेस्‍ट के बाद सामने आया है कि हैकर्स इन बग्‍स की मदद से फोन को बैसबेंड लेवल से ही यूजर्स के बिना कोई इंट्रेक्‍शन किए ही हैक करने की योजना बना रहें हैं। इन हैकर्स को फोन को हैक करने के लिए बस मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी।

कैसे बचाए अपना फोन

इसके बचाव को लेकर टिम विलिस का कहना है कि जिन स्‍मार्टफोन में सैमसंग Exynos chipsets चिपसेट लगा है, उनमें वाईफाई कॉलिंग और वॉयस ओवर एलटीई को बंद कर दे जिससे हैकर्स फोन में बग्‍स फिर नहीं छोड़ पाएंगे। और जब तक इस प्रॉब्‍लम को सही के लिए कोई नया अपडेट नहीं आ जाता, तब तक यूजर्स को इन दोनों सेवाओं को बंद रखनी चाहिए।

ये भी पढ़े:- व्हाट्सएप ने किया नए ग्रुप फीचर का ऐलान, अब ग्रुप एडमिन कर सकेंगे ये काम

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.