झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले युवक ने फेसबुक स्टेटस पर सुसाइड नोट अपलोड किया। जिसमें लिखा कि मैं अपनी खुशी के लिए खुदकुशी कर रहा हूं, किसी का कोई दोष नहीं है।
कस्बा कबरई के आंबेडकर नगर निवासी संजय कुशवाहा (23) की शादी एक वर्ष पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। संजय ट्रक में परिचालक का काम करता था। रविवार सुबह करीब आठ बजे वह चाय पीकर घर से निकल गया और कबरई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।