India News (इंडिया न्यूज़), Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection, दिल्ली: अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल ने सिद्धीविनायक मंदिर के दर्शन किए। बता दें अभिनेत्री सारा अली खान और विक्की कौशल चर्चाओं में बने हुए। दरलअस इनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। ऐसे में ये स्टार अपने फिल्म की प्रमोशन में लगे हुए हैं।
मंदिर में दर्शन के बाद ट्रोल हुई थी सारा
हाल ही में सारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची। इसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। जसके बाद अभीनेत्री ने ट्रोलर्स को मुह तोड़ जवाब दिया था। सारा ने जवाब में कहा था ‘मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए काम करती हूं, आपके लिए काम करती हूं। अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आएगा तो मुझे बुरा महसूस होगा, लेकिन मेरे व्यक्तिगत विश्वास मेरे अपने हैं। निजी हैं। मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा भाव से जाऊंगी, जिससे मैं बंगला साहिब और महाकाल जाऊंगी। मैं सभी धार्मिक स्थलों पर जाना इसी तरह जारी रखूंगी। लोग जो चाहते हैं, कह सकते हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको उस जगह की एनर्जी महसूस करनी चाहिए। मेरा एनर्जी में गजब का विश्वास है।
वीकेंड पर हो सकती है अच्छी कमाई
बता दें, 40 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 5.5 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 6.2 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 4.14 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया है। जिसे फिल्म का टोटल कमाई 26.73 करोड़ हो गया है। वही फिल्म समीक्षकों और फैंस के तरफ से भी फिल्म को रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं। जिसे ये कयास लगाए जा रहे है की वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या विन डीजल की फिल्म फास्ट एक्स ‘स्पाइडर मैन’ को दे पाएगी टक्कर, कमाए इतने करोड़