बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Nikhil Kamath, citing a Bloomberg graphic, said that the risk of recession in India is zero): भारत के बड़े स्टॉक ब्रोकरों में से एक जीरोधा के संस्थापक निखिल कामथ ने विदेशों में स्नातक किए हुए भारतीयों से कहा कि जो एक उद्यम शुरू करने पर विचार कर रहे हैं वो भारत में अपना उद्यम शुरू करने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि पश्चिमी देशों की तुलना में भारत में मंदी का शून्य जोखिम है और यह दशक भारत का होने वाला है।

  • पश्चिमी देशों से अब भारत लौटने का वक्त- निखिल
  • पश्चिमी देशों और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में हो सकती है मंदी
  • 2023 में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

पश्चिमी देशों से अब भारत लौटने का वक्त- निखिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर निखिल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा “मेरे कई दोस्तों के लिए जिन्होंने यूएस में फैंसी कॉलेजों से स्नातक किया है, वहां काम करना, कुछ शुरू करने के लिए घर वापस जाने पर विचार करना। सभी इस दशक में भारत के ‘जगह’ होने के संकेत इशारा कर रहे हैं; एक उद्यमी के लिए, अवसर यहां है…,”। कामथ ने मंदी की संभावना के बारे में ब्लूमबर्ग के एक ग्राफिक का हवाला देते हुए कहा की भारत में मंदी का रिस्क शून्य है।

पश्चिमी देशों और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में हो सकती है मंदी

ब्लूमबर्ग के ग्राफिक के मुताबिक कुछ पश्चिमी देशों के साथ-साथ उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में भी मंदी की उच्च संभावना है। ग्राफिक के अनुसार ब्रिटेन में मंदी होने की संभावना सबसे ज्यादा 75% है। न्यूजीलैंड में 70%, यूएस में 65%, जर्मनी, ईटली और कनाडा में 60%, फ्रांस में 50%, साउथ अफ्रीका में 45%, ऑस्ट्रेलिया में 40%, रूस में 37.5%, जापान में 35%, साउथ कोरीया में 30%, मेक्सिको में 27.5%, स्पेन में 25%, स्वीटजरलैंड में 20%, ब्राजील में 15%, चीन में 12.5%, सउदी अरब में 5% और इंडोनेशिया में 2% मंदी होने की संभावना है।

2023 में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भारत को साल 2023 का सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश घोषित किया है। आईएमएफ के अनुसार भारत इस साल 5.9% की दर से विकास करेगा। वहीं यूएस की रियल जीडीपी 1.6% और फ्रांस की 0.7%, जर्मनी की -0.1% और यूके की -0.3% जीडीपी रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Rate Today: कच्चे तेल के दाम में उछाल से देश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल