India News ( इंडिया न्यूज़ ) Zoleka Mandela Death: हाल ही में नेल्सन मंडेला ( Nelson Mandela ) की पोती ज़ोकेला मंडेला ( Zoleka Mandela ) का 43 वर्ष की आयु मृत्यु हो गई। बता दें, परिवार के प्रवक्ता ने कहा है की मेटास्टाइज्ड लीवर कैंसर के कारण एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती होने के बाद मृत्यु हो गई। वहीं उनको 18 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां स्कैन से पता चला कि उसका लिवर कैंसर उसके कूल्हे, लिवर, फेफड़े, मस्तिष्क, श्रोणि और रीढ़ की हड्डी तक फैल गया था।

सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था पोस्ट

ज़ोलेका मंडेला की 25 सितंबर की शाम को दोस्तों और परिवार के बीच मृत्यु हुई। बता दें पिछले साल ही ज़ोकेला मंडेला को लीवर कैंसर का पता चला था। जिसके बाद तुरंत उन्होंने अपना इलाज शुरू करवाया। वहीं ज़ोकेला मंडेला ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। जिससे महिलाओं को कैंसर की जांच करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। वह नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया पेजों पर अपडेट पोस्ट करती थीं।

लोगों को जागरूकता करती थी ज़ोलेका

ज़ोलेका स्वास्थ्य देखभाल और न्याय के लिए एक अथक कार्यकर्ता थीं। वहीं कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने में वो काफी आगे थी। उनका काम और बीमारी से जुड़े कलंक को तोड़ने की उनकी लड़ाई रही है।

ये भी पढ़े

China & America: दुनिया का खूनी खेल की चेतावनी, आखिर अमेरिका पर क्यों बौखलाया चीन, जानिए क्या है पूरा मामला

America: इंसानियत हुई शर्मसार, बेटी ने मां को लोहे के तवे से पीटकर मारडाला