2021 Royal Enfield Classic 350 : भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारत के बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है कि यह बाइक लॉन्च हो चुकी है। देश में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है कि इसकी क्या कीमत है? देश की दिग्गज बाइक निमार्ता Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।

1.84 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (2021 Royal Enfield Classic 350 price) में

2021 Royal Enfield Classic 350 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारत में लॉन्च होते ही पॉपुलर हो गई है। भारत की दिग्गज बाइक निमार्ता Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारतीय बाजार में इसे 1.84 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (2021 Royal Enfield Classic 350 price) में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 5 वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 11 कलर आप्शन्स चुनने को मिलेंगे।

Royal Enfield Meteor 350 के बाद यह कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे J प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि इसमें Meteor 350 जैसा ही डबल क्रेडल चेसिस दिया गया है। ऑल-न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के अन्य मॉडल Meteor 350 मोटरसाइकिल पर आधारित है। इसे उसी जे-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसमें Meteor 350 तैयार की गई है। साथ ही, नई क्लासिक 350 में इस्तेमाल किए गए कई प्रमुख कंपोनेंट्स Meteor 350 में भी देखने को मिलते हैं।

2021 Royal Enfield Classic 350 के पावर परफर्मेंस शानदार है

2021 Royal Enfield Classic 350 के पावर परफर्मेंस शानदार है। बाइकर्स काफी देर से इसका इंतजार कर रहे थे। इसमें पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मार्केट में इसका खासी धूम मची हुई है और बाइकर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

2021 Royal Enfield Classic 350 की गुणवत्ता काफी अच्छी है

ग्राहकों और आटो एक्सपर्ट की मानें तो इसके ब्रेक्स को अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Bybre कैलिपर्स के साथ 270 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका Jawa, Honda H’ness CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आटो एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय सड़कों के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है और इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है जो ग्राहकों को लुभा रही है।

2021 Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो यह इसमें भी सभी से अलग दिखाई देती है। इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है।

रॉयल एनफील्ड ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए अपनी लोकप्रिय रेट्रो क्रूजर बाइक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया। नई Classic 350 को 11 रंगों के साथ 5 नए वेरिएंट्स Redditch series रेडिट्च सीरीज, Halcyon series (हैल्सियन सीरीज), Classic Signals (क्लासिक सिग्नल्स), Dark series (डार्क सीरीज) और Classic Chrome (क्लासिक क्रोम) में उतारा गया है। इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग बुधवार शाम 6 बजे से शुरू होगी। बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी बुकिंग कर सकेंगे। यहां हम आपको आगे बता रहे हैं नई क्लासिक 350 बाइक के नए कलर ऑप्शन, फीचर्स और हर वेरिएंट की कीमत।

Must Read : These Cheque Books Going to be Discontinued: 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे इन बैंकों की चेकबुक

Amit Gupta

Managing Editor @aajsamaaj , @ITVNetworkin | Author of 6 Books, Play and Novel| Workalcholic | Hate Hypocrisy | RTs aren't Endorsements

Recent Posts

महाराष्ट्र का अगला CM कौन? पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में फडणवीस, पवार और शिंदे को दिया संदेश, जानें महायुति में किससे क्या कहा?

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं। जहां बीजेपी के…

13 minutes ago

2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम

Rahu-Ketu 2025: 2025 में राहु-केतु का गोचर तीन राशियों के लिए एक "बंटा धार" जैसा…

1 hour ago

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत का छज्जा गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…

8 hours ago