India News (इंडिया न्यूज़), Disha Fiancé Get Married To Co-Star, दिल्ली: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा 8 जून साल 2020 में मुंबई के एक बिल्डिंग के 14वीं इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसके कुछ दिनों बाद ही सुशांत सिंह राजपूत के शव को भी मुंबई वाले घर से बरामद किया गया था।
दोनों की अचानक हुई मौत ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। वही दिशा की पहले से ही सगाई हो चुकी थी। उन्होंने टीवी एक्टर रोहन राय से सगाई रचाई थी। दोनों जल्दी शादी करने वाले थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वही हाल फिलहाल रोहन को लेकर खबर सामने आई है कि उन्होंने अपनी को-स्टार शीन दास से शादी रचा ली हैं।
कश्मीरी रीति रिवाज से हुई शादी
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा की एक्स मंगेतर रोहन राय ने 22 अप्रैल को शादी रचा ली है। एक्टर ने अपनी को-स्टार शीन दास के साथ शादी की, दोनों पिया अलबेला में एक साथ अभिनय किया करते थे। कपल ने कश्मीरी रीति रिवाज से शादी की है। बता दी कि शीन कश्मीर की रहने वाली है इसलिए दोनों ने कश्मीर की रीति रिवाज से परिवार और कुछ दोस्तों के बीच शादी रचा ली। इस बात की जानकारी कपल ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के साथ साझा की थी। इसके साथ ही बता दे कि सीरियल पिया अलबेला में रोहन और शीन भाई बहन का किरदार निभाते थे पर असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे के दीवाने थे।
शीन ने रोहन की करी थी मद्द
दिशा की मौत के बाद रोहन ने सोशल मीडिया से लंबा ब्रेक ले लिया था। वह मुश्किल समय से गुजर रहे थे। उस समय शीन ने एक दोस्त बनकर रोहन की मदद की थी और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया था।