India News(इंडिया न्यूज): देव भूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड अपनी खूबसूरती, मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह भारत के मुख्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। उत्तराखंड की खासियत यह है कि आप यहां प्रकृति कि सुंदरता का आनंद लेने के साथ-साथ ढ़ेर सारी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यही वजह है। कि लोग गर्मी के मौसम में छुट्टियां मनाने परिवार के साथ यहां जरूर आते हैं। वैसे तो सैलानी देहरादून ,नैनीताल, रानीखेत, ऑली, और मसूरी जाना पसंद करते हैं। लेकिन यहां देव भूमि में कुछ ऐसी घाटियां हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं घाटियों के बारे में बताने वाले हैं।
उत्तराखंड की खूबसूरत घाटियां…..
नेलांग घाटी
उत्तराखंड का लद्दाख कहे जाने वाली नेलांग घाटी यहां की सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इस घाटी से आप घाटी तिब्बती पठार के 360 डिग्री के दृश्य को देख सकते हैं। यहां पर आप कुछ लुप्तप्राय जीवों जैसे – हिम तेंदुआ, कस्तूरी मृग, और हिमालयन नीली भेड़ को भी देख सकते हैं. नेलांग घाटी समुद्र तल से 11,000 फीट ऊंची है। ऐसे में इस घाटी साल भर बर्फ को देखा जा सकता है. इस घाटी पर नवंबर और दिसंबर में जाने की मनाही है। लेकिन इस घाटी पर मार्च से जून और सितंबर-अक्टूबर का समय यहां आने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
व्यास वैली
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर आध्यात्मिकता और रोमांच की अनुभूति करना चाहते हैं। यह आपके लिए सबसे बेहतरीन और खूबसूरत स्थल हैं ओम पर्वत और आदि कैलास, जो सीमांत जिला के पिथौरागढ़ में धारचूला की व्यास घाटी पर स्थित है। यहां आपको पथरीली सड़कों से गुजरते हुए, सुन्दर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और दूसरी तरफ काली नदी का उफान रोमांच पैदा करेगा। यहां पर आप गांव के जीवन का आनंद उठाने के लिए यहां के 150 साल पुराने खूबसूरत नक्काशी वाले घरों में रह सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कुंती गांव और काली मंदिर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के पास इन खूबसूरत जगहों पर पिकनिक मनाने जा सकते हैं आप