Toilet Seat Compare With Water Bottle: रोजमर्रा की जिंदगी में हम ऐसे कई काम करते हैं। जिससे हमें बैक्टीरिया के कांटेक्ट में आना पड़ता है और रोज बैक्टीरिया से दूर रहना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी अपनी सेहत का ख्याल रखना हमारी खुद की जिम्मेदारी है। जैसा कि आपको पता है कि बैक्टीरिया हर जगह पाए जाते हैं। चाहे वह किताबें हो, किचन हो, टॉयलेट हो या फिर आप के आस पास की जगह हालांकि अभी एक शोध में पाया गया है कि रियोजेबल बोतल में टॉयलेट सीट से 40 हजार गुना ज्यादा बैक्टीरिया और माइक्रोस पाए जाते हैं। वही इस शोध को सुनने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि पानी की बोतल से तो हर कोई पानी पीता हैं।
कौन सी है बैक्टीरिया
शोध में यह पाया गया है कि रीयूजेबल पानी की बोतल पर टॉयलेट की सीट से भी ज्यादा कीटाणु पाए गए हैं। अमेरिका स्थित वॉटरफिल्टरगुरु डॉट कॉम के विशेषज्ञों की टीम ने इस शोध का खुलासा किया है कि पानी की बोतल पर दो तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं। जिनमें पहला बेसिलियस और ग्राम-नेगेटिव रॉड्स शामिल है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठना शुरु हो चुके है कि पानी का बोतल से नहीं तो पानी पिए कैसे।
पानी स्टोर कैसे करें
शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि पानी की बोतल के बैक्टीरिया खतरनाक नहीं है क्योंकि जो बैक्टीरिया पानी की बोतल पर पाए जाते हैं। वही व्यक्ति के मुंह पर भी पाए जाते हैं लेकिन फिर भी अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए दिन में एक बार अपनी बोतल को साबुन या फिर गर्म पानी से जरूर धोएं और शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि स्टील की बोतल पर रीयूजेबल प्लास्टिक बॉटल से कम बैक्टीरिया पाए जाते हैं। साथ ही स्टील की बोतल को धोना भी आसान होता है। जिससे हम उसे बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: चोट लगने पर नीले निशान को न करें अनदेखा, लंग्स-हार्ट में हो सकती है ये समस्या