India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Controversial Statements, दिल्ली: सलमान खान से अपनी फिल्मों से ही नहीं अपनी स्टेटमेंट से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। कभी-कभी तो सलमान की कुछ स्टेटमेंट इस तरह की होती है कि सभी की भुए ऊपर हो जाती है। हर कोई बस यही सोचने लगता है कि सलमान ऐसा कैसे कह सकते हैं।
सलमान के कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट
महिलाओं के कपड़े
किसका भाई किसी की जान की प्रमोशन के दौरान पलक तिवारी ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने फिल्म के सेट पर सभी लड़कियों के लिए नो लो नेकलाइन नियम बनाया था। जिसके अंदर ज्यादा डिप वाले कपड़े पहनना मना था। उनके सेट पर सभी लड़कियों को कवर होकर रहना होता था। वही हाल ही में सुपरस्टार ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान, जहां होस्ट के माध्यम से उनके स्टेटमेंट पर बात की गई, होस्ट ने सलमान से सवाल पूछा कि क्या महिलाओं के कपड़ों पर पाबंदी लगाना ठीक है जबकि वह खुद अक्सर हर फिल्म में अपनी शर्ट उतार देते हैं। वहीं सलमान ने अपने नो लो नेकलाइन वाले बयान का बचाव करते हुए कहा:-
“जब आप एक अच्छी फिल्म बनाते हैं तो सब जाके देखते हैं, शुद्ध परिवार के साथ। कोई दोहरा मापदंड नहीं है। मुझे लगता है औरतो की जो बॉडी है वो कही जादा कीमती है। तो वो जितनी ढकी हुई होंगी मुझे लगता है कि बेहतर है। यह मुझे महसूस होगा।”
मुझे बलात्कार वाली महिला जैसा महसूस हुआ
2016 में सुल्तान के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने बयान के लिए विवादों को न्योता दे दिया था। उन्होंने कुश्ती फिल्म के भीषण शूटिंग के बाद यह कहा कि उन्हें एक बलात्कार वाली महिला जैसा महसूस हो रहा था:-
“जब मैं शूट के बाद रिंग से बाहर आता था, तो मुझे ऐसा महसूस होता था कि मेरे साथ रेप हुआ है। मैं सीधे नहीं चल सकता था”
जब सलमान ने भंगी शब्द का किया इस्तेमाल
एक डांस रियलिटी शो में अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है का प्रमोशन करने आए सलमान खान ने लापरवाही से अपने डांस की बात करते हुए जातिसूचक गाली दी और उन्होंने भंगी शब्द का इस्तेमाल किया सलमान ने कहा:-
“मैं यह कदम उठाते हुए ‘भंगी’ की तरह दिखती हूं!”
कैटरीना कैफ को बुलाया लेबर यानी मजदूर
एक समय था जब सलमान खान ने कैटरीना कैफ को अपने जीवन की सबसे महंगी महिला बताते हुए। उनकी प्रशंसा की थी। तो वहीं सलमान के शब्दों ने उन्हें विवाद में डाल दिया था। उन्होंने कैटरीना को मजदूर कहा था। सलमान ने उस दौरान कहा:-
“वह आपके लिए भारत की सबसे बड़ी स्टार हैं। लेकिन मेरे हिसाब से कटरीना मजदूर है। वह खुद पर कितना काम करती है। आप लोगों को उससे सीखना होगा”
गुजारिश का बॉक्स ऑफिस फेलियार
सलमान खान और संजय लीला भंसाली की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। इनका रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुका है। वहीं एक समय था जब ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं किया था। इस दौरान सलमान ने मीडिया को कथित तौर पर बताया था:-
“अरे, उसमें तो माखी उड़ रही थी, लेकिन कोई मचर भी नहीं गया देखने। अरे, कोई कुत्ता भी नहीं गया। (भले ही फिल्म के चारों ओर एक मक्खी भिनभिना रही हो, एक मच्छर भी फिल्म देखने नहीं गया। एक कुत्ता भी नहीं गया)”
ये भी पढ़े: अनुष्का करने जा रही है कान्स में डेब्यू, रेड कारपेट से सीधा आएगी स्टेज पर नजर