इंडिया न्यूज़: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) इन दिनों एफबीआई के रडार पर हैं। हाल ही में FBI की टीम ने डेलावेयर में मौजूद जो बाइडन के आवास की तलाशी ली है। इस छानबीन में गोपनीय दस्तावेज के रूप में छह फाइलें बरामद की गई हैं। इसमें कुछ हैंड रिटन नोट भी कब्जे में लिए गए हैं। बता दें कि 13 घंटे चली इस तलाशी के दौरान बाइडन या उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे।
इस पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रपति के वकील बॉब बाउर (Bob Bauer) ने दी है। उनके मुताबिक, न्याय विभाग ने अपनी जांच के दायरे में मानी जा सकने वाली सामग्री को कब्जे में ले लिया है जिनमें गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित दस्तावेज और अन्य सामग्री शामिल हैं। इनमें से कुछ सामग्री राष्ट्रपति की सीनेट सदस्य और उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवाओं के समय की हैं।
डेलावेयर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं बाइडन
बता दें कि 1973 से 2009 तक राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके बाद वो 2009 से 2017 तक ओबामा सरकार में उप राष्ट्रपति के पद पर रहे हैं। न्याय विभाग की ओर से 1973 से अभी तक के सभी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। दरअसल दस्तावेजों की खोज इस समय अमेरिका में एक राजनीतिक और सुरक्षा का मुद्दा बन गई है और यहां तक की बाइडन के लिए भी ये सिरदर्दी बन चुका है।
बाइडन ने दी जांच की अनुमति
वहीं उनके वकील बाउर के मुताबिक बाइडन ने स्वयं न्याय विभाग को गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने आवास में तलाशी लेने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बाइडन को इन दस्तावेजों के मिलने पर किसी भी तरह का पछतावा नहीं है और इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।