इंडिया न्यूज़: (Earthquake Today in Turkey and Indonesia) तुर्किए (Turkiye) में एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि सोमवार शाम यानी 27 फरवरी को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर स्केल पर मापी गई है। इस भूकंप से कईं इमारतें और ढह गईं हैं। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में बताया गया। यह इलाका मध्य तुर्किए में आता है। बताया गया कि शहर में भूकंप आने से हलचल मच गई है। लोग मकानों से बाहर भागने लगे। हालांकि, अभी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
आपको बता दें कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचा दी थी। भूकंप से इन दोनों देशों में 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सोमवार तड़के भी यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई और 300 लोग घायल हुए। वहीं, 6 फरवरी को आए भूकंप से कमजोर हुई दर्जनों इमारतें हालिया झटकों में धराशायी हो गईं। भूकंपीय गतिविधियों को मापने वाली एजेंसियों के मुताबिक बताया गया कि इलाके में अब तक 7 हजार से भी ज्यादा आफ्टर शॉक्स महसूस किए जा चुके हैं।
तुर्किए में आए भूकंप से इतनी तबाही मची थी कि यहां कईं शहरों में कब्रिस्तानों में जगह की कमी पड़ गई। भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों के शवों को दफनाने के लिए तुर्किए की सरकार ने दूर-दराज के इलाके में सामूहिक कब्र बनाई।
इसी के साथ सोमवार को इंडोनेशिया में भी भयंकर भूकंप आया है। यहां महज 1 घंटे के भीतर 5 भूंकप आए, जिसने सबको दहशत में डाल दिया है। हालांकि, इनकी तीव्रता 3.1 से 4.5 तक रही। बताया जा रहा है कि इनमें से प्रमुख भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर थी, जिसका केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर अंदर था।
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…