अभी श्रद्धा हत्या कांड को लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि उसी तरीके के एक और मामले ने लोगों को चौका दिया है। जम्मू में एक महिला डॉक्टर को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बड़ी बात ये है कि युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशीश की। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, साथ ही केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें जिस महिला की हत्या हुई है उसकी पहचान डॉ. सुमेधा शर्मा पुत्री कमल किशोर शर्मा निवासी तालाब तिल्लो (जम्मू) के रूप में हुई है। जबकि आरोपी की पहचान जौहर गनई पुत्र महमूद गनई के रूप में हुई है। इस घटना का पता तब चला जब आरोपी के एक रिश्तेदार ने पुलिस को सूचित किया। दरअसल, पुलिस को बताया कि गया कि जौहर गनई ने एक फेसबुक पर पोस्ट लिखा है कि वह कुछ निजी कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है। ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस जम्मू के जानीपुर स्थित जौहर के घर गई। घर का गेट बाहर से बंद था। पुलिस घर में घुसी, जहां महिला डॉक्टर सुमेधा का शव खून से लथपथ पड़ा मिला, जबकि आरोपी के पेट में गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। आरोपी शख्स की हालत गंभीर है और सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी केे अनुसार जौहर और सुमेधा एक ही कॉलेज से पढ़े है। मृतका सुमेधा शर्मा और आरोपी जौहर के बीच प्रेम संबंध थे। उन्होंने जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) किया था। अब सुमेधा शर्मा जम्मू-कश्मीर के बाहर एक कॉलेज से एमडीएस कर रही थी।
सुमेधा होली की छुट्टी पर जम्मू आई हुई थी और 7 मार्च को वह जानीपुर में अपने प्रेमी जौहर के घर गई। ऐसे में ये कहा जा रहा हे कि वहां दोनों के बीच किसी मुद्दे पर लड़ाई हुई और उस दौरान जौहर ने किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू से सुमेधा की हत्या कर दी और फिर उसी चाकू से आत्महत्या करने की भी कोशिश की। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है और अभी इस मामले में और जानकारी सामने आनी बाकी है। फिलहाल आरोपी और मृतका दोनों के परिजन मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
ये भी पढ़ें – राजस्थान में पुलिस ने पुलवामा शहीदों के परिवारों को धरने से हटाया, बदसलूकी और अपमान का आरोप
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ नगर का अखाड़ा सेक्टर अखाड़ों के विविध धार्मिक…
India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक ने बिजली…
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से…
India News(इंडिया न्यूज),Raipur:रायपुर में बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री कवासी…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित होने जा…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में स्थित…