Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड बादशाह अमिताभ बच्चन को सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर एक कंटेस्टेंट ने खास गिफ्ट दिया है। शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कंटेस्टेंट चंद्रशेखर अमिताभ बच्चन को अपने शहर की फेमस पेंटिंग तोहफे में देंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले 30 वर्षीय चंद्रशेखर चौरसिया विभिन्न कला शैलियों जैसे पायरा कला और रजवार पेंटिंग पर चर्चा करेंगे। इन शैलियों को उन्होंने कोविड लॉकडाउन के दौरान सीखा है। बिग बी से वह शो में अपनी नानी के बारे में बात करेंगे।
‘मोहब्बतें’ को लेकर साझा किया किस्सा
बता दें कि फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अमिताभ बच्चन के सीन में कमी को लेकर चंद्रशेखर ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा कि “मोहब्बतें फिल्म थिएटर में लगी हुई थी और हम फिल्म देखने जा रहे थे। मेरी नानी नहीं जा रही थीं और हम सभी ने जोर देकर कहा कि यह अमिताभ बच्चन की फिल्म है। फिर हम सबने उन्हें आने के लिए मजबूर किया, फिल्म देखने के दौरान हमने देखा कि फिल्म की शुरुआत में आपके पास स्क्रीन का अच्छा समय था लेकिन अंत तक ऐसा नहीं हुआ।”
चंद्रशेखर की नानी से बिग बी ने की बात
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि “मेरी नानी ने मौसी को डांटना शुरू कर दिया और फिर कहने लगी, यह क्या है? मुझे अमित जी दिखाई नहीं दे रहे हैं। आप मुझे यहां क्यों लाए हैं? आपने कहा था कि अमित जी फिल्म में हैं, लेकिन वह बहुत थोड़े समय के लिए फिल्म में हैं।” जिसके बाद चंद्रशेखर की नानी से अमिताभ बच्चन ने वर्चुअली बात की।
Also Read: Mumbai Fire: मलाड के रेजिडेंशियल इमारत में लगी भीषण आग, बालकनी में लटकी दिखी महिला