India News (इंडिया न्यूज), Eight People On Bike : सोशल मीडिया पर आपने बाइक के कई वीडियो देखे होंगे। किसी वीडियो में कोई स्टंट कर रहा होता है तो किसी वीडियो में एक बाइक पर कई लोग बैठे होते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है। जहां एक बाइक पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि आठ लोग बैठे हुए हैं। इसके अलावा बाइक पर डंडे, रजाई, गद्दे और बाल्टी भी लदी हुई है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है। एक बाइक पर आठ लोग और इतना वजन देखकर हर कोई हैरान है। पुलिसकर्मी भी वीडियो में हैरान और परेशान नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर में इन दिनों यातायात माह चल रहा है, जिसमें यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह घटना उसी समय की बताई जा रही है।
जब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका तो लोगों की गिनती कर पुलिस का बुरा हाल हो गया। परिवार के आठ सदस्यों में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। इन्हें देख ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हैरान रह गए। हालांकि इंस्पेक्टर बाइक सवार पर कार्रवाई करने की बजाय उसे जागरूक करते नजर आए। बाइक चला रहे शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उसे हिदायत दे रहे हैं। इंस्पेक्टर ने बाइक सवार से कहा कि अगर एक्सीडेंट हो जाता तो पूरा परिवार प्रभावित होता। भविष्य में ऐसा मत करना।
वायरल वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं, इसमें दिख रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश पटेल है। सब इंस्पेक्टर ने बाइक सवार को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और उसे आगे जाने दिया। वहीं, वहां खड़े लोगों में से एक ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर इतने लोगों को बैठाना है तो इसे बेचकर ऑटो खरीद लो।
Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात…
Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…