इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Gaya): बिहार के गया जिले के महकार थाना क्षेत्र में शादी के सिलसिले में निकले लोगों की कार में आग लग गई. आग देखते-देखते जोर पकड़ ली और फिर धू-धू कर जलने लगी. एक ओर से आग तेज हुई तो दूसरी ओर का गेट खोलकर कार सवार सारे लोग मौके से किसी तरह निकलने में सफल रहे. उसके बाद कुछ देर में ही कार आग से पूरी तरह से खाक हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार के दाहिने हिस्से से आग पकड़ी थी. आग लगने के बाद कार के बाएं हिस्से से उसमें सवार लोग गेट खोल कर भागे और किसी तरह से जान बचाई. कार में छह लोग सवार थे, जो कि बाल बाल बचे और सभी सुरक्षित हैं. कार से निकलने में यदि थोड़ी देर हो जाती तो बड़ी घटना का सबब बन जाता.
यह घटना महकार थाना क्षेत्र में हुई. सूचना के बाद महकार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल पर रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर के राजेश पंडित ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए लड़की देखने परिवार के कई सदस्यों के साथ कार से खिजरसराय के बिहटा गांव को जा रहे थे.
इसी क्रम में नदरा-बिहटा मार्ग पर सड़क पर पुआल पसरा था, जो सड़क पर ही काफी दूरी तक रखा हुआ था. जैसे ही पुआल के उपर से कार गुजरी, पुआल कार के सभी चको में फस गया और चक्का जाम चलने लगा, जिससे, कार रगड़ खाने लगी औैर कुछ ही क्षण में कार में आग लग गई. आग कार के दाएं साइड से पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया और आग की तेज लपटें उठने लगीं. कार में अचानक आग लगने से सभी सवार लोग डर गए. हालांकि कार की दूसरी साइड से दरवाजा खोल कर किसी तरह से सभी भागे और जान बचाई. कार में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे.
Also Read: नए साल में शाहरुख खान की रील लाइफ बेटी सना ने की सगाई
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…