India News(इंडिया न्यूज), A Viral Video Of Women Theif Pot: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला बड़े आराम से BMW से उतरती है। इसके बाद वो फ्लावर पॉट की दुकान की तरफ बढ़ जाती है। पहले वह आस-पास का जायजा लेती है और फिर गमले का वजन आंकती है। फिर वह पूरी ताकत लगाकर गमले को उठाती है और कार तक ले जाती है। इसी बीच कार में बैठा उसका दूसरा साथी दरवाजा खोलता है और महिला गमले को कार के अंदर रख देती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-18 का बताया जा रहा है, जो सेक्टर-20 थाने के अंतर्गत आता है। वायरल वीडियो की ये घटना 20 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। ये वीडियो 2.51 मिनट लंबा है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
‘मैं रोज एक गमला लेकर जाऊंगी’
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जब आसपास मौजूद लोगों ने महिला की हरकत पर आपत्ति जताई तो उसने दो टूक जवाब दिया। दरअसल, जब लोगों ने गमले चोरी होने पर आपत्ति जताई तो महिला दबंगई दिखाने लगी। उसने कहा कि मैं रोज एक गमला लेकर जाऊंगी। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
दावा किया जा रहा है कि महिला ने अब तक दो गमले चुराए हैं। वहीं, नोएडा पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वह गाड़ी नंबर से आरोपी महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लड़कियां फूलों और पौधों की दीवानी होती हैं, लेकिन उसकी हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर कोई मेरे फूल या पौधे तोड़ता है तो मैं उससे लड़ूंगी। आप मुझे पागल कह सकते हैं, लेकिन जब आप बच्चों की तरह फूलों या पौधों की देखभाल करते हैं और कोई उसे चुरा ले तो बहुत बुरा लगेगा।’
सज-धज कर सुहागरात की सेज पर बैठी थी दुल्हन, फिर कमरे में ‘गिफ्ट’ लेकर आया है दूल्हा, रैपर को खोलते…