India News (इंडिया न्यूज़),Acer Google TVनई दिल्ली: भारतीय बाजार में एक और नए स्मार्ट टीवी ने अपनी जगह बना ली है। हाल ही में इंडकल टेक्नोलॉजीज़ ने Acer की Google TV सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें QLED और OLED डिस्प्ले वाली O, H, G, I, V और W लाइनअप शामिल हैं।

पूरे लाइनअप में HDMI 2.1 पोर्ट और USB 3.0 के साथ डुअल-बैंड वाईफाई और 2-वे ब्लूटुथ 5.0 और सभी यूएचडी मॉडल में डॉल्बी एटमॉस मिलता है।

एसर O सीरीज टीवी

एसर ने अपने नए फ्लैगशिप मॉडल O सीरीज को सस्ते टीवी के तौर पर भारत में लॉन्च किया है। इसमें OLED डिस्प्ले वाले 55 इंच और 65 इंच के मॉडल शामिल हैं। दोनों वेरियंट में 60W स्पीकर सिस्टम के लिए बड़े वूफर मिलेंगे।

एसर V सीरीज QLED टीवी

Acer Google TV, PC- Social MediaAcer Google TV, PC- Social Media

Acer Google TV, PC- Social Media

कंपनी के सस्ते टीवी में QLED पैनल वाले V सीरीज भी शामिल हैं। आमतौर पर सैमसंग QLED पैनल तकनीक वाले अल्ट्रा हाई एंड मॉडल लाता है, जिनकी कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में एसर ने V सीरीज को QLED तकनीक के साथ किफायती कीमत में पेश किया है।

वी सीरीज में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इन स्मार्ट टीवी में MEMC, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, 4K अपस्केलिंग, हाई ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

एसर H और W सीरीज टीवी

एसर ने गूगल टीवी की नई सीरीज में H और W को भी शामिल किया है। H सीरीज में 76W स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं, जिनसे ज्यादा इमर्सिव ऑडियो अनुभव मिलेगा। साथ ही कंपनी ने बेहतर बेस और ट्रेबल भी पेश किया है।

एसर गूगल टीवी के W सीरीज में प्रीमियम QLED टीवी उपलब्ध होंगे। इसमें एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के अलावा ऑरल साउंड, मोशन सेंसर और फ्रेमलेस डिजाइन भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें – OnePlus के 5G फोन पर मिल रही 28 हजार रुपये तक की छूट, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स