India News (इंडिया न्यूज़), Action Thriller Movies: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सफलता के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में रोमांटिक नहीं बल्कि एक्शन मूवी का ट्रेंड शुरू हो गया है। फिल्म ‘गणपत’, ‘टाइगर 3’ और ‘एनिमल’ इन तीन बड़ी एक्शन फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है।
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस नहीं बल्कि एक्शन मूवी का ट्रेंड शुरू हो गया है।इस साल की शुरुआत एक्शन मूवी ‘पठान’ से हुई और हाल में सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘गदर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड दर्ज कर दिए है। बॉलीवुड की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर मूवी, ‘टाइगर 3’ ‘एनिमल’ और ‘गणपत’ का बहुत जल्द ही हमें धमाका देखने को मिलने वाला है।
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार हैं और लोगो में उत्साह काफी बढ़ गयी है। ‘टाइगर 3’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। मनीष शर्मा ने इस एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म ‘टाइगर 3’ इस साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
इस मूवी में सलमान खान ‘अविनाश सिंह राठौर’ और कटरीना कैफ ‘जोया’ का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा मूवी में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। टीज़र में सलमान खान कहते हुए नज़र आते है कि ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’।
‘एनिमल’ का धमाकेदार टीजर रिलीज होते ही भौकाल मचा दिया है लोगो मे, ‘एनिमल’ में भर भर के एक्शन देखने को मिलेगा ये तो सभी जान चुके है। टीज़र में रणबीर कपूर एकदम दमदार लुक में दिख रहे है। रणबीर कपूर की फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में आप अनिल कपूर और रणबीर कपूर को पिता और बेटे के रोल में देखने वाले हैं। वहीं, रश्मिका ने रणबीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘एनिमल’ हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की जाएगी।
एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘गणपत’ का टीजर रिलीज होते ही लोगों में धमाल मचा दिया है। ‘गणपत’ में आपको एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सेनन के अलावा बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन का नया लुक देखने को मिलने वाला है। ‘गणपत’ के टीजर में अमिताभ बच्चन का वॉइस ओवर सुन आपके रोंगटे खड़ होने वाले हैं।
टीजर ‘अपनों पर बात आती है, तो अपन की हट जाती है’ डायलॉग से खत्म होता है। फिल्म ‘गणपत’ दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है।
ये भी पढे़:
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…