इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi ) पिछले दिनों अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे थे. सीएम योगी ने यहां पर रोड शो किया साथ ही उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की. इसी कड़ी में नोएडा ( Noida) में बन रही फिल्म सिटी ( Film City ) को लेकर उन्होंने तमाम बॉलीवुड ( Bollywood) के एक्टर्स से बात की.
इस बैठक में बॉलीवुड के एक्टर सुनिल शेट्टी ( Sunil Shetty ) ने सीएम योगी से कहा कि ‘इन दिनो जो फिल्मों के बॉयकॉट को लेकर ट्रेंड चल रहा है उसपर पीएम मोदी के साथ चर्चा कीजिए. अगर आप एक बार इस मामले में अपनी बात रखेंगे तो इस ट्रेंड फिल्म जगत को मुक्ति मिल सकती है. ‘ इस बैठक में इंडस्ट्री के तमाम लोग मौजूद थे.
देश भर में पिछले कई महीनो से फिल्मों के बॉयकॉट का सिलसिला चल रहा है. सोशल मीडिया पर #Bycott का ट्रेंड कई दिनो से ट्रेंड मे हैं. इस कारण कई बड़ी फिल्मों को फ्लॉप की श्रेणी में जाना पड़ा है. इसी मामले को लेकर एक्टर ने सीएम योगी के सामने अपनी बात रखी.
इस बैठक में निर्देश बोनी कपूर भी थे जिन्होंने नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर अपनी बात रखी. निर्देशक ने कहा कि यूपी में पहले शूटिंग करने में डर लगता था लेकिन अब वहां अपराध काफी कम हो गया है. उन्होने कहा कि दो फिल्मों की शूटिंग यूपी में की गई है आगे भी वो उत्तर प्रदेश में फिल्मों का निर्माण करेंगे.
ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट को लेकर सीएम योगी मुंबई गए थे. जहां पर उन्होंने तमाम उद्योगपतियों से मुलाकात की. साथ ही फिल्म जगत के सितारों के साथ बैठक कर यूपी में फिल्म निर्माण के अवसर तलाशने को लेकर बात कही. इस बैठक में सीएम ने बोनी कपूर, सुनिल सेट्टी, रविकिशन समेत अन्य कई सितारे मौजूद थे.
ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 10 से 12 फरवरी के बीच यूपी में होगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश की तमाम कंपनिया भाग लेंगी. इसके लिए सरकार ने लगभग सारी तैयारियां कर ली है. इसी सिलसिले में सीएम योगी मुंबई गए थे और उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की और कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी इंडस्ट्री की इस अभिनेत्री ने पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…