इंडिया न्यूज: (Govinda) 90 के दशक में हर एक फिल्म में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले एक्टर गोविंदा आज के समय में इंडस्ट्री में गायब सी हो गए हैं। कहा जाता है कि हर एक सितारे का अपना एक समय होता है और शायद वह समय गोविंदा के लिए 90 के दशक में आया था क्योंकि पार्टनर्स फिल्म की रिलीज के बाद जो भी फिल्मों गोविंदा की रिलीज हुई वह सब फ्लॉप हो गई थी। यहां तक की उनकी फ्लॉप फिल्मों का सितम कुछ इस तरह पड़ा कि सभी डायरेक्टर्स ने उनसे किनारा कर लिया पर एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा ने संजय लीला भंसाली तक की फिल्मों को रिजेक्ट किया है।
2 हफ्ते में 49 फिल्म को किया था साइन
2018 में गोविंदा के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब महेश 2 हफ्ते के अंदर उन्होंने 49 फिल्मों को साइन किया था। हमेशा उनके पास फिल्मों का तांता लगा रहता था। बॉलीवुड के सभी मेकर्स गोविंदा को अपनी फिल्म में देखना चाहते थे लेकिन आज के समय में गोविंदा को दोबारा फिल्मों में डेब्यू करने के लिए भी तड़पना पड़ रहा है लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने ताल और देवदास जैसी फिल्मों को भी ना किया था। गोविंदा ने आगे बताया कि फिल्म देवदास के लिए उन्हें चुन्नीलाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उस रोल के लिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस किरदार के लिए सही नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ताल में अनिल कपूर वाले किरदार के भी मना किया था। जो सबसे पहले उन्हीं को ऑफर किया गया था।
बॉलीवुड में लगा फ्लॉप टैग
एक समय में हिट लिस्ट में शामिल रहने वाले गोविंदा के सितारे कुछ इस तरह डूबे की पार्टनर फिल्म की रिलीज के बाद जो भी फिल्में उनकी रिलीज हुई वह फ्लॉप होती चली गई और समय के बाद उन पर फ्लॉप टैग को लगा दिया गया। यहां तक कि रणवीर सिंह के साथ उनकी किल दिल भी किसी सफलता को छू नहीं पाए।
ये भी पढ़े: किडनी इन्फेक्शन से जूझ रही हैं शिवांगी जोशी, जानिए अब कैसी हैं तबियत