ट्रेंडिंग न्यूज

Govinda: 2 हफ्ते में 49 फिल्म साइन करने वाले एक्टर, आज 1 फिल्म में काम करनें को भी तरसें

इंडिया न्यूज: (Govinda) 90 के दशक में हर एक फिल्म में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले एक्टर गोविंदा आज के समय में इंडस्ट्री में गायब सी हो गए हैं। कहा जाता है कि हर एक सितारे का अपना एक समय होता है और शायद वह समय गोविंदा के लिए 90 के दशक में आया था क्योंकि पार्टनर्स फिल्म की रिलीज के बाद जो भी फिल्मों गोविंदा की रिलीज हुई वह सब फ्लॉप हो गई थी। यहां तक की उनकी फ्लॉप फिल्मों का सितम कुछ इस तरह पड़ा कि सभी डायरेक्टर्स ने उनसे किनारा कर लिया पर एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा ने संजय लीला भंसाली तक की फिल्मों को रिजेक्ट किया है।

2 हफ्ते में 49 फिल्म को किया था साइन

2018 में गोविंदा के एक इंटरव्यू  के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब महेश 2 हफ्ते के अंदर उन्होंने 49 फिल्मों को साइन किया था। हमेशा उनके पास फिल्मों का तांता लगा रहता था। बॉलीवुड के सभी मेकर्स गोविंदा को अपनी फिल्म में देखना चाहते थे लेकिन आज के समय में गोविंदा को दोबारा फिल्मों में डेब्यू करने के लिए भी तड़पना पड़ रहा है लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने ताल और देवदास जैसी फिल्मों को भी ना किया था। गोविंदा ने आगे बताया कि फिल्म देवदास के लिए उन्हें चुन्नीलाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उस रोल के लिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस किरदार के लिए सही नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ताल में अनिल कपूर वाले किरदार के भी मना किया था। जो सबसे पहले उन्हीं को ऑफर किया गया था।

बॉलीवुड में लगा फ्लॉप टैग

एक समय में हिट लिस्ट में शामिल रहने वाले गोविंदा के सितारे कुछ इस तरह डूबे की पार्टनर फिल्म की रिलीज के बाद जो भी फिल्में उनकी रिलीज हुई वह फ्लॉप होती चली गई और समय के बाद उन पर फ्लॉप टैग को लगा दिया गया। यहां तक कि रणवीर सिंह के साथ उनकी किल दिल भी किसी सफलता को छू नहीं पाए।

 

ये भी पढ़े: किडनी इन्फेक्शन से जूझ रही हैं शिवांगी जोशी, जानिए अब कैसी हैं तबियत

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

5 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

10 minutes ago