फिल्मों में अपनी एक्टींग का लोहा मनवा चुकी चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं। दरअसल खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि अगर दीप कॉम्प्लेक्स में मुझे एक भी बंदा वोट ना डाले….तो बड़े लानत की बात है…जाकर छित्तर फेरने चाहिए उनको। उन्होंने कहा कि काम तो मैं करवा दूंगी… बदले में क्या दोगे मुझे। इस दौरान खेर के साथ मेयर अनूप गुप्ता और आयुक्त नगर निगम अनिंदिता मित्रा भी थे।
बता दें सांसद किरण खेर बुधवार को गांव किशनगढ़ की सड़कों और गलियों के काम का नींव पत्थर रखने पहुंची थीं। वहीं जैसे ही सांसद ने काम का शुभारंभ शुरू किया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अमित शर्मा और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसको सुनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किरण खेर और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। नारेबाजी से सांसद नाराज हो गई। भीड़ के बीच सांसद को नींव पत्थर रखना पड़ा। वहीं, सांसद के आने से पहले भी गांव की एक महिला सुनीता सांसद को रोकने और अपने गांव की गलियां का हाल बताने के लिए उद्घाटन स्थल पर पहुंच गई। किसी तरह चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह और भाजपा नेता भजन सिंह माडू ने महिला को शांत कर एक तरफ किया।
वहीं उद्घाटन स्थल के बाद कार्यक्रम स्थल कम्यूनिटी सेंटर में पहुंच कर अपनी कार से उतरते वक्त सांसद किरण खेर ने स्थानीय पार्षद सुमन शर्मा को एतराज जताते हुए कहा कि यह नारेबाजी करना गलत है। उन्होंने कहा कि हम सभी चंडीगढ़ शहर के नागरिक हैं, सभी को मिलकर काम करना चाहिए। इस दौरान सांसद किरण खेर का मूड भी काफी उखड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें – आलिया भट्ट ने लंदन में सेलिब्रेट किया पति रणबीर कपूर संग 30वां बर्थडे, सेलिब्रेशन की फोटोज़ की शेयर
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…
Trending News: दूल्हे ने अपनी पे स्लिप फोन पर मंगाकर दुल्हन पक्ष को दिखाई, जिसमें उसका…
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी को पिछले साल 46,005 डॉलर (38,84,491 रुपये)…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Encounter: दिल्ली के संगम विहार इलाके में दिल्ली पुलिस…
India Canada Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की तीखी…