बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (Adani m-cap: Group shares rallying 14% yesterday & rose 15% today): हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप को हुए नुकसान की भरपाई शुरू हो चुकी है। पिछले दो कारोबारी दिनों से अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। ग्रुप की सभी दस कंपनियों के शेयर कोरोबारी समय में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। आज के कारोबार में अडाणी ग्रुप का एम-कैप 39,000 करोड़ रुपए बढ़कर 7.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।
- 30 फीसदी चढ़े शेयर
- क्यो आया शेयरों में उछाल ?
30 फीसदी चढ़े शेयर
अडाणी समूह की फ्लेगशिप कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर निफ्टी पर 15.78 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,579 रुपए पर बंद हुए। आज अडाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में भी शामिल है। कल मंगलवार के सत्र में 14 प्रतिशत की वृद्धि के बाद, समूह की हिस्सेदारी आज 15 प्रतिशत बढ़कर दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गई। अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.64 प्रतिशत चढ़कर 608.25 रुपए, अंबुजा सीमेंट्स 2.27 प्रतिशत बढ़कर 349.80 रुपए, जबकि एसीसी 1.33 प्रतिशत बढ़कर 1,755.25 रुपए हो गया। समूह के छह शेयर – अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एनडीटीवी और अडाणी पावर 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट सीमा पर बंद हुए।
क्यो आया शेयरों में उछाल ?
अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बुधवार के कारोबारी समय में उन खबरों के बीच उछाल आया जब अडाणी ग्रुप को 800 मिलियन डॉलर की ऋण सुविधा के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता प्राप्त हुई, जिसका उपयोग 2024 के सितंबर महीने में अडाणी ग्रीन एनर्जी के 750 मिलियन डॉलर 4.375% बॉन्ड को पुनर्वित्त करने के लिए किया जाएगा।
अडाणी समूह के वित्त प्रमुख जुगशिंदर सिंह ने निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए कहा कि अडाणी ग्रुप इस कर्ज को पुनर्वित्त करने या पूंजी लगाने की मांग नहीं कर रहा है। हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अडाणी ग्रुप मार्च के अंत तक 690 मिलियन डॉलर से 790 मिलियन डॉलर के शेयर-समर्थित ऋण को प्रीपे या चुकाने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें :- Share Market Today: शेयर बाजार में आखिरकार उछाल, सेंसेक्स 448 और निफ्टी 146 अंक बढ़कर बंद, अडाणी के सभी शेयरों में भी बढ़त