मुंबई: संजय राउत को बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. जिसके बाद वो अब जेल से पूरे तीन महीने बाद बाहर आ गए हैं.इन सबके बीच शिवसेना नेता ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है, सतह ही ये बात भी कही है कि वो दिल्ली जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
देवेंद्र फडणवीस से भी मिलेंगे राउत
संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस से भी मिलने की बात कही है, उन्होंने कहा ”मैं देवेंद्र फडणवीस से भी मिलूंगा. इस राज्य का नेतृत्व फडणवीस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है, राज्य का होता है.साथ ही उन्होंने ये बात भी कही कि जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं. मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी व्यवस्था को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा. महाराष्ट्र में नई सरकार बनी है.संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं. मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी व्यवस्था को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा. महाराष्ट्र में नई सरकार बनी है.
बुधवार को पीएमएलए कोर्ट ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी. उसी दिन शाम तक वे जेल से रिहा भी हो गए.