इंडिया न्यूज़(श्रीनगर): नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनावी सियासत दिनोंदिन गरमा रही है. सूत्रों के अनुसार इस साल मई-जून तक यहां चुनाव होने के पूरे आसार हैं.
भाजपा की गठबंधन वाली तैयारी
भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की है. साथ ही पार्टी को चुनावी माेड में आने का निर्देश दिया है. भाजपा और 2020 में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में बनी अपनी पार्टी के अध्यक्ष के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं हैं और दोनों के बीच गठबंधन की संभावना से घाटी में एक नए समीकरण बन सकते हैं. भाजपा की चुनावी हलचल को देख अन्य पार्टियां भी तैयारियों में जुट गई हैं.
एनसी, पीडीपी और कांग्रेस भी तैयार
पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के साथ गठबंधन में सीएम बन चुकी व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस पार्टी विधानसभा क्षेत्रों में फैले अपने-अपने नेताओं को एक्टिव करने में लगी हैं. चुनावी सुगबुगाहट के बीच राज्य में गठबंधन की राजनीति की तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है.
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पार्टी की नियमित रूप से छोटी-छोटी रैलियां कर रही हैं महबूबा जम्मू क्षेत्र में पीडीपी का आधार बढ़ाना चाहती हैं.फारूख अब्दुला के बेटे और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ने का ऐलान तो किया है पर गुपकार गठबंधन पर रुख नहीं बताया है.
तो उधर, कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में आने से पहले गुलाम नबी आजाद की पार्टी से कई नेताओं की कांग्रेस पार्टी में वापसी पर काफी उत्साहित दिख रही है.कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रसूल वानी का कहना है कि 20 जनवरी को आने वाली भारत जोड़ो यात्रा से राज्य में पार्टी का अवश्य जनाधार बढ़ेगा.
Also Read: कोरोना से चीन में 60 हजार लोगों की मौत का दावा, मरने वालों का सही आंकड़ा क्या?