India News (इंडिया न्यूज), Trending News: आगरा के हाईवे का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक ट्रक ने सड़क पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। लेकिन टक्कर मारने के बाद वह रुका नहीं और ये दोनों बाइक सवार बाइक समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए। लेकिन इसके बाद भी ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और ये दोनों लोग ट्रक के अगले हिस्से को पकड़कर अपनी जान बचाते नजर आए।
नहीं रुका ट्रक; चिल्लाते रहे लोग
अगर इनके हाथ फिसल जाते तो ये ट्रक के नीचे आ जाते। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के ट्रक के नीचे होने की वजह से चिंगारियां भी उड़ रही हैं। इस घटना में देखा जा सकता है कि कुछ लोग तेज रफ्तार ट्रक चालक से गाड़ी रोकने के लिए कहते हैं, लेकिन वो नहीं रुकता। इस दौरान काफी चीख-पुकार मच जाती है। काफी देर बाद ट्रक को रोका गया
आगरा में वाटर वर्क्स चौराहे पर टक्कर के बाद ट्रक बाइक सवार दो युवकों को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। युवक भी फंस गए। यह नजारा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से ट्रक को ओवरटेक किया। इसके बाद ही ट्रक को रोका जा सका। दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कब हुई घटना?
रविवार रात 11.30 बजे दिल्ली नंबर प्लेट वाला ट्रक रामबाग से वाटर वर्क्स की तरफ आ रहा था। सर्विस रोड पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर युवक बोनट के अगले हिस्से पर लटक गए। बाइक ट्रक के निचले हिस्से में फंस गई। दोनों युवकों ने बोनट को पकड़ रखा था, जिसकी वजह से वे ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गए। इस घटना के बाद लोगों ने इस ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।