India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Winking Eye Bag, दिल्ली: अक्षय कुमार अपने के अंदाज और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। कई लोग अक्षय कुमार के फैशन को फॉलो करते हैं। ऐसा ही लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें अक्षय के फैंस को दगकर दिया है। जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
अक्षय कुमार का एयरपोर्ट लुक
अक्षय कुमार कि जो लेटेस्ट वीडियो सामने आई है उसमें उन्होंने एक बैग ले रखा है। जो दिखने में काफी स्टाइलिश दिख रहा है। यह बैग इतना हाईटेक है कि वह आंख भी मार रहा है। इस बात को देखने के बाद हर यूजर यही जानना चाहता है कि आखिर अक्षय ने यह बैग कहां से लिया और क्या है यह बैग?
क्या है अक्षय का बैग
अक्षय का विंकिंग आई बैग एक एलईडी बैकपैक है और अगर प्राइस की बात करें तो इसे $92-$119 के बीच का बताया जा रहा है। जो भारतीय पैसों में 9.7 हजार रुपए का होगा, बैग की ब्लॉक बॉडी है और उसकी लाल आंखें है। जो आंख मार रही है। यह बै देखने में काफी रोचक भी दिख रहा हैं।
अक्षय का पूरा लुक रहा ऐसा
अगर अक्षय के पूरे लुक की बात करें तो उन्होंने गिवेंची टी-शर्ट, ब्लू जॉगर्स और व्हाइट स्नीकर्स को पहना था। जिसके साथ उन्होंने बैग लिया था लेकिन उनके बैग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय को आखिरी बार फिल्म सेल्फी में देखा गया था और उनकी आने वाली फिल्म ओएमजी 2, सोरारई पोटरू रीमेक, वीर दौड़ले सात, बड़े मियां छोटे मियां, हेरा फेरी 3 और बहुत कुछ शामिल हैं।
ये भी पढ़े: जूही और माधुरी से नहीं निकल पाई आगे फिर भी बॉलीवुड में है जाना माना नाम