Happy Birthday Akshay Khanna: 90 के दशक में अपनी एक्टिंग का खुमार दिखाने वाले अक्षय खन्ना आज यानी कि 28 मार्च को 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ था और वह सुपरस्टार विनोद खन्ना के घर जन्मे थे। फिल्मी बैकग्राउंड के होने की वजह से उनका खूब नाम हुआ और अपने एक्टिंग के दम पर भी उन्होंने अपना सिक्का 90 के दशक में जमाया। आज के समय में भी अक्षय खन्ना कई बेहतरीन फिल्मों में सीरियस किरदार निभाते हुए नजर आते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो उनकी जिंदगी के नीजी पलों से जुड़ी हुई है।
यह बात काफी कम लोगों को पता होगी कि रणधीर कपूर अक्षय खन्ना को अपना दामाद बनाना चाहते थे लेकिन कुछ वजह से अपनी इच्छा को पूरा नहीं कर पाए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा के साथ अक्षय खन्ना की शादी कराना चाहते थे। कहा तो यह भी जाता है कि रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर अपनी बेटी का रिश्ता भी भेजा था लेकिन किस्मत ऐसी रही की रिश्ता हो ही नहीं पाया, दरअसल उस दौर में करिश्मा कपूर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में करती जा रही थी और अक्षय खन्ना का करियर उस समय डगमगा रहा था। ऐसे में करिश्मा की मां बबीता नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी जो अभी बॉलीवुड में ऊंचाइयां छू रही है वह शादी के बंधन में बंध जाए, बबीता किसी भी हाल में अपनी बेटी करिश्मा की शादी उस समय नहीं करना चाहती थी और इसीलिए रणधीर कपूर की लाख कोशिशों के बाद भी रिश्ता नहीं हो पाया।
48 साल के अक्षय खन्ना आज भी कुंवारे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर कहा “मैं कभी शादी नहीं करूंगा क्योंकि मुझें अकेले रहना बेहद पसंद है।” अक्षय खन्ना ने कहा था कि वह कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में रह सकते हैं लेकिन लाइफटाइम किसी रिश्ते में बंद कर रहना नहीं चाहती, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें बच्चे बिल्कुल पसंद नहीं हैं।
यह बात शायद ही किसी को पता हो कि विनोद खन्ना ने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए फिल्म हिमालय पुत्र बनाई थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित हुई। वैसे तो अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में लीड रोल से ज्यादा सपोर्टग किरदार निभाए हैं और वह विलेन के रोल भी प्ले कर चुके हैं। अक्षय खन्ना ने दिल चाहता है, दीवानगी, दीवार, नो प्रॉब्लम, गली गली चोर है, सब शुभ मंगल, बॉर्डर, मोहब्बत, आ अब लौट चलें, रेस जैसी फिल्मों में काम किया है और हाल ही में अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 में भी व पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना का एक किरदार सभी को बेहद पसंद आया था। लोगों को कहना यह था कि अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर के किरदार को ऐसे निभा रहे हैं जैसे सच में वह एक पुलिस ऑफिसर हो।
ये भी पढ़े: अजय देवगन की भोला की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी, तू झूठी मैं मक्कार को छोड़ सकती है पीछे
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…