India News (इंडिया न्यूज): Alien Signs On Earth: इन दिनों धरती खत्म होने और इंसानों के वजूद मिटने जैसी कई तरह की भविष्यवाणियां ट्रेंड में हैं। इस बीच एक और थ्योरी जबरदस्त वायरल हो रही है और ये जुड़ी हुई है दूसरे ग्रह के जीवों यानी एलियन्स को लेकर, कई वैज्ञानिक कई तरह की भविष्यवाणियां कर रहे हैं। नासा (NASA) से जुड़े एक मशहूर शख्स को भी धरती पर एलियंस होने के सबूत भी मिल गए हैं। यही नहीं इस वैज्ञानिक ने ये भी बता दिया है कि कब ये खतरनाक एलियन्स सबके सामने खुलकर आने वाले हैं? सिर्फ यही नहीं इस शख्स के कई और दावे सुनकर आपको दिमाग हिल जाएगा।
दरअसल, कुछ समय पहले नासा के मशहूर फिल्ममेकर साइमन हॉलैंड ने डेलीमेल को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा किया था उन्होंने कहा था कि अर्थ टेलीस्कोप को बुद्धिमान एलियन्स के सबूत मिले हैं। बता दें कि हॉलैंड नासा के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने कहा है कि एलियन्स ने अपने अस्तित्व के सबूत दे दिए है। इसके साथ ही हॉलैंड ने ये भी बताया कि इंसानों के सामने सबकुछ कब तक आने वाला है?
साइमन हॉलैंड ने बताया कि सारे सबूत और एलियन्स का अस्तित्व 1 महीने बाद इंसानों के सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑक्सफोर्ड की मदद से एक प्रोग्राम लॉन्च किया गया था, जिसमें ‘हमारी आकाशगंगा में गैर-मानवीय इंटेलिजेस’ होने का सबूत मिल गया है। वैज्ञानिकों को 5 घंटों तक रेडियो तरंगें मिलती रहीं..जो प्रॉक्सिमा सेंटॉरी के आस-पास से पैदा हो रही थीं। ये तारा धरती से 4.2 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है। हॉलैंड का दावा है कि ये इंटेलीजेंट एलियन्स जल्द ही इंसानों के सामने आने वाले हैं।
कौन है वो एक्ट्रेस जो बन चुकी हैं 100 बच्चों की मां! लेकिन 58 साल की उम्र में अब तक नहीं की शादी
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…
Treasure Of India-Pakistan: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते गिरावट देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut Emergency Film: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' शुक्रवार को सिनेमाघरों…
Heart Attack Symptoms In Women: बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव का लोगों की सेहत पर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक मैदान…