इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Amrish Puri Daughter Namrata Pur)अब तक के सबसे फेमस विलन अमरीश पुरी का नाम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टरों में लिया जाता है.भारत में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने फिल्म में अमरीश पुरी का किरदार नहीं देखा होगा. आज हमारे बीच में अमरीश पुरी जी नहीं है, लेकिन फिर भी उनके किरदार को बखूबी खूब पसंद किया जाता है.

अब अमरीश पुरी तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बेटी नम्रता पुरी सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं और खूबसूरती को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरसल, नम्रता पुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव  रहती हैं, हाल ही में उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें  सोशल मीडिया पर सामने आई हैं .

नम्रता पुरी और भी फोटो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/reel/CfbB-P3LUjb/?igshid=OTRmMjhlYjM=

 

बता दे नम्रता ने कभी फिल्मी पर्दे पर तो एंट्री नहीं की लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नम्रता बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. वैसे नम्रता पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और साथ ही उन्का खुद का क्लोदिंग ब्रांड है, वो कई एक्सपेंसिव कपड़े डिजाइन करती है.

Also Read: बीसीसीआई ने शेयर किए, टीम इंडिया के साल 2022 के टॉप मोमेंट