इंडिया न्यूज़: (Amritpal Singh New Video) भगौड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को खुला चैलेंज दिया है। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने 30 मार्च को कहा कि मैं लोगों के बीच आऊंगा। मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, मैं विदेश भागने वाला नहीं हूं, मैंने अपने केश कत्ल नहीं करवाए। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार वहीर (धार्मिक जागरूकता यात्रा) निकाले और ये वहीर अकाल तख्त साहिब यानी अमृतसर से शुरू होकर बैसाखी पर तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो में खत्म हो।
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि वहां बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाया जाए। मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता, लेकिन बगावत के रास्ते पर इस तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती है। इससे पहले अमृतपाल का 30 मार्च दोपहर को एक कथित ऑडियो क्लिप भी जारी किया था।
वीडियो के अलावा लगातार जारी किया था ऑडियो
इस ऑडियो में अमृतपाल ने कहा, “मेरा वीडियो पुलिस ने नहीं बनवाया, यकीन करो। कईं लोग ऐसी बातें कर रहें हैं। फोन बढ़िया ना होने और ऑडियो क्वालिटी सही ना होने से भ्रम पैदा हुआ है।”
इसके आगे खालिस्तानी समर्थक ने कहा, “कुछ लोग मेरे वीडियो बयान को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहें हैं। कहा जा रहा है मैंने गिरफ्तारी के लिए शर्तें रखी हैं। ये सब झूठ है। ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। मैं कहता हूं, जथेदार सरबत खालसा बुलाएं। मेरी सेहत जरा नासाज है। एक वक्त खाना खाने की वजह से कुछ कमजोरी जरूर है, लेकिन वीडियो किसी मजबूरी या पुलिस के दबाव में नहीं बना है।”