India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Viral Video: इस साल महाकुंभ से कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आए हैं। आपने पुरानी फिल्मों में अक्सर कुंभ में बिछड़ने की कहानियां सुनी होंगी, ऐसा ही कुछ इस महाकुंभ में भी हुआ है। लेकिन अफसोस की बात है कि यहां लोग परिवार से बिछड़े जरूर हैं, मगर गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर उन्हें छोड़ दिया गया। खासकर उनको जो अब शारीरिक रूप से उतने सक्षम नहीं रहे। यानि बूढ़े मां-बाप। यह वीडियो जो वायरल हो रहा है वो इस समाज की इसी शर्मनाक हरकत को बयां करता है।

परिवार की शर्मनाक हरकत

वीडियो में एक बेहद बुजुर्ग दादी दिखाई दे रही हैं, जो किसी अस्पातल में भर्ती हैं। जब उनसे बात की जाती है तो पता चलता है कि उनको उनका परिवार कुंभ मेले में छोड़ गया। वीडियो के साथ दी जा रही जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग दादी को उसके परिवार ने बांधकर, नशीली दवाइयां देकर, मेले में छोड़ दिया। उन्होंने संपत्ति के कागजात पर जबरन उनका अंगूठा भी ले लिया।

बर्तन भी दीजियेगा पलट लेकिन टस से मस नहीं होगा दही, जानें 2 घंटे में जमाने का अनोखा तरीका

लोगों की प्रतिक्रिया

लोग इन बेटों को निर्दयी और राक्षस कह रहे हैं जिन्होंने अपनी मां से ज्यादा जमीन को महत्व दिया। वीडियो में बुजुर्ग महिला अपना नाम देवराजी देवी बताती हैं। पूछने पर पता चलता है कि वो बीरपुर, वैशाली जिला, बिहार की रहने वाली है और फिलहाल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती है।इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति के उनके बेटे छोड़ कर चले जाते हैं। उनके तीन बेटे थे जो उन्होंने कुंभ में छोड़कर चले गए थे।

इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके भाई को ट्रक ने रौंदा, चालक फरार