INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed : अपने अतरंगी अंदाज और फैशन के लिए उर्फी जावेद हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। उनका निराला फैशन सेंस कुछ लोगों को पसंद आता है तो वहीं कुछ लोग इन्हे जमकर ट्रोल करते हैं। अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक बूढ़े शख़्स पर गुस्सा करती नज़र आ रहीं है।
उर्फी जावेद अभी हाल ही में एयरपोर्ट पहुंचीं जहां एक बूढ़े व्यक्ति ने उनकी क्लास लगा दी। उस शक्स ने उर्फी को उनके कपड़ो के लिए टोकते हुए कहा कि वह देश का नाम खराब कर रही हैं।
व्यक्ति ने कहा दी उर्फी को ये बात
बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पर एक ग्रीन कलर का बैकलेस कॉटन मैक्सी ड्रेस पहने नज़र आई। वह जा ही रही थी अचानक एक शख़्स अपने दोनों हाथों में स्टील का ग्लास लिए आया और उर्फी को देखकर कहने लगा कि ,“इंडिया में ऐसा नहीं, हमारा नाम खराब होता है।”
जिसे सुनकर उर्फी भी उस शख़्स पर बरस पड़ी। उन्होने कहा कि ,“आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा ना आपके बाप का कुछ, तो जाओ अपना काम करो।” उर्फी का बढ़ता गुस्सा देखते हुए उनकी मैनेजर ने बीच बचाव करते हुए उर्फी को वहां से लेकर जाने लगी। इस घटना से उर्फी का मूड काफी खराब हो गया।
लोगों के रिएक्शन आए सामने
वीडियों के सामने आते ही लोगों का रिएक्शन भी सामने आने लगा। कुछ लोगो ने उर्फी का समर्थन किया तो वहीं कुछ लोग उन पर भड़कते भी नज़र आ रहे हैं। कई यूजर्स ने तो कहा कि उर्फी को बात करने की तमीज़ नही है। एक यूजर ने कहा कि वह आपकी पिता के उम्र के हैं। क्या आप अपने पिता से भी ऐसे हीं बात करती हैं। तो एक ने कहा कि रिस्पेक्ट है बॉस यूं सबके सामने बोलना।
यह भी पढ़े : Lucknow News : उत्तर प्रदेश कांग्रेस की खोया जनाधार वापस पाने की कोशिश, 14 जिलों के दौरे पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष