इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Animal poster out )साल 2023 की शुरुआत होते ही रणबीर कपूर ने नए वर्ष के अवसर पर अपने प्रशंसकों को स्पेशल गिफ्ट दिया है. जी हां, रणबीर की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल का पहला लुक रिलीज हो गया है.

जैसा कि आप जानते हैं कि रणबीर कपूर इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. लेकिन इस पोस्टर को उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से स्टोरी पर शेयर किया है. एनिमल के पोस्टर में रणबीर बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

रणबीर के इंटेंस अवतार को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रश्मिका के इस पोस्टर को आलिया भट्ट और अनिल कपूर ने भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है.रणबीर के इस नए लुक के रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा. फैंस रणबीर के इस लुक की सोशल मीडिया पर खुलकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस काफी पसन्द आ रहा हैं.

रणबीर का किलर लुक देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/p/Cm16rAeNInG/?utm_source=ig_embed&ig_rid=279bb719-aafe-4a7f-a9db-6bda69a7e44b

Also Read: आंखों के नीचे काले घेरे से हैं परेशान, तो इन घरेलू उपायों से हटाएं