India News (इंडिया न्यूज़), Arjun Rampal Telugu Debut, दिल्ली: बॉलीवुड में अपना परचम लहराने के बाद अर्जुन रामपाल पूरी तरीके से तैयार है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना कमाल दिखाने के लिए, बता दें कि अर्जुन रामपाल अभी 50 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में आने के बाद वह तेलुगू फिल्मों में NBK108 के साथ डब्यू करने जा रहे हैं।

अर्जुन रामपाल की तेलुगु डब्यू फिल्म

साउथ की फिल्मों में अर्जुन रामपाल अब अपना कमाल दिखाने के ल्ए तैयार है। वह जल्द ही नंदामुरी बालकृष्ण की आगामी फिल्म NBK108 से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही बता दें की अर्जुन इश फिल्म में नेगटिव भूमिका का निभाते हुए नजर आने वाले है। वही इस फिल्म का अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशन किया जाने वाला हैं।

ट्विटर हैंडल से कि थी अनाउसमेंट

बुधवार 10 मई को, NBK108 के निर्माताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर अर्जुन की आधिकारिक घोषणा का स्वागत किया था। वही अभिनेता हैदराबाद में चल रहे शूटिंग में शामिल हो चुके हैं। इशके साथ ही अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें बालकृष्ण के एक प्रसिद्ध तेलुगु डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता हैं।

फिल्म में कौन कौन आएंगा नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल अग्रवाल इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ सकती हैं। काम के मोर्चे पर, अर्जुन के पास कोंकणा सेन शर्मा के साथ अपर्णा सेन की द रैपिस्ट भी है।

NBK108 PC- Social Media

 

ये भी पढ़े: बॉलीवुड की फिल्म ने दिए प्रॉफिट मैन, लेखिका ने अपनी कलम से किया जादू