इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Author Jail Exluisves Photos: शाहरूख खान के साहिबजादे आर्यन का जेल में आज चौथा दिन है। आर्यन अभी जेल (Aryan Khan in Jail) की रोटी से परहेज कर रहा है। 8 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में पहुंचे छोटे खान ने रोटी का एक निवाला भी तोड़ कर नहीं देखा है। जेल के सूत्र बताते हैं कि वह जब से यहां आया है बोतल बंद पानी और जेल कैंटीन से खरीदे गए बिस्किट खाकर ही काम चला रहा है। ऐसे में जेल प्रसाशन को भी उसकी सेहत की चिंता सताने लगी है, क्योंकि जब से वह जेल में आया है तब से शौच नहीं गया है।
सूत्रों के अनुसार जब वह जेल में दाखिल हुआ था तो उसके पास 12 पानी की बंद बोतल थी, जिसमें से केवल तीन ही अब बची हैं। जेल अधिकारियों की मानें तो जेल कर्मचारी उसे खाना खाने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह कुछ भी खाने से मना कर रहा है। वहीं बुधवार को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होनी है। इसीलिए शायद साहिबजादे को लग रहा है कि बादशाह खान का रूतबा उन्हें जेल से अवश्य बाहर निकालने में मदद करेगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो आर्यन को जेल के व्यंजनों का सवाद चखना पड़ेगा जो कि साहिबजादे के गले से नीचे उतरना मुश्किल होगा।
Read More : सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद बिग बी ने छोड़ा पान मसाले का विज्ञापन, प्रमोशन फीस लौटा कर की तौबा
जेल नियमों के हिसाब से जेल के अंदर केवल 2500 रुपए लेकर ही दाखिल हो सकते हैं जो कि एक महीने का खर्च होता है। जो कि उससे जेल (Aryan Khan in Jail) में प्रवेश करते ही ले लिए जाएंगे। इसके बदले उसे कूपन मिल जाएंगे जिससे वह जेल कैंटीन से जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सकता है।
बेशक बॉलीवुड के सितारों के लिए जेल नई हो लेकिन आर्थर रोड़ जेल के लिए यह लोग नए नहीं हैं। बता दें कि जिस जेल में आर्यन को रखा गया है इसी जेल में संजू बाबा भी रह चुके हैं, सूत्रों के अनुसार उसे अभी बच्चा वार्ड के नीचे वाली सेल में क्वारांटीन किया गया है। क्वारांटीन अवधि पूरी होने के बाद उसे यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा। खान पुत्र के साथ दो बुजुर्ग, एक विकलांग समेत तीन विचाराधीन कैदियों को रखा गया है। बता दें कि एक समय था जब इसी सेल में संजय दत्त को भी कुछ दिन काटने पड़े थे।
Read More : पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…